बाल्डिविया, चिली :
कब - 22 मई, 1960
वाल्डिविया, चिली में आए इस भूकंप की तीव्रता 9.5 मापी गई थी। इससे उठी सुनामी लहरों ने चिली समेत हवाई, जापान, फिलीपींस, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप की वजह से लाखों लोग की मौत हुई थी।