3- न्यूड रेस्टोरेंट,
कहां - लंदन
लंदन में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जहां न्यूड होकर खाना पड़ता है। कस्टमर ही नहीं, बल्कि खाना बनाने वाले शेफ से लेकर परोसने वाले वेटर्स भी न्यूड ही रहते हैं। 2016 में यह रेस्टोरेंट ओपन किया गया। इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एडवांस बुकिंग तक कराते हैं।