टेनेरिफ एयरपोर्ट डिजास्टर
कब - 27 मार्च 1977
मौतें - 583
विमान संख्या केएलएम-4805 ने एम्सटर्डम से उड़ान भरी। वहीं, पैन अमेरकन फ्लाइट नंबर-1736 ने लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा शुरू की। दोनों ही विमानों की मंजिल स्पेन का ग्रान केनेररिया एयरपोर्ट पर थी। केएलएम की फ्लाइट पैन अमेरकन फ्लाइट के आगे थी। केएलएम का विमान रनवे पर आया, तभी ठीक पीछे चल रहा पैन अमेरिकन एयरलाइंस का भी विमान रनवे पर आगे बढ़ा। पार्किंग से निकलने के बाद विमान ने जैसे ही यू टर्न लिया, दूसरी ओर से पैन अमेरिकन विमान उसके ठीक सामने आ गया और दोनों टकरा गए।