International Tiger Day 2022: दुनियाभर में हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बाघों के प्रति लोगों को जागरुक करना है, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा उनके संरक्षण को बढ़ावा दें। वैसे भी दुनिया में बेहद कम बाघ बचे हैं और ये तेजी से विलुप्त होते जा रहे हैं। बता दें कि बाघ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक सम्मेलन हुआ था। इसके बाद हर साल अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का ऐलान किया गया। वैसे, बाघ एक सुंदर लेकिन खूंखार जानवर है। इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर हम बता रहे हैं बाघ द्वारा इंसानों पर किए गए जानलेवा हमलों के बारे में।