
कैथल (हरियाणा). आज भी घर से जाकर प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी युगल की जान खतरे में हैं। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है। जहां एक युवक की दिनदहाड़े माथे में गोली मारकर हत्या कर दी। क्योंकि उसकी गलती यह थी उसने लव मैरिज की थी।
दिनदहाड़े मार दी माथे पर गोलियां
दरअसल, ये खौफनाक घटना सोमवार के दोपहर के दिन की बताई जा रही है। जब 25 वर्षीय प्रिंस रोज की तरह अपने ज्वैलर की दुकान पर गया था। उसी दौरान अचानक तीन युवक बाइक से आए और उसके माथे में गोली मारकर फरार हो गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भाई ने बताई मौत की वजह
मृतक के भाई ने राजकुमार ने बताया कि मेरे भाई ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। जिसकी वजह से लड़की के घरवाले नाराज रहते थे। वह आए दिन प्रिस को जान से मारने की धमकी देते ते। इस घटना को अंजाम भाई के भाई बलराम सिंह और उसके दो दोस्तों ने मिलकर दिया है। क्योंकि में जब दुकान पर पहुंचा तो मुझको वह तीनो वहां से भागते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी ओरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।