
फतेहाबाद(हरियाणा). प्यार के बीच 'मौत' भी दखल नहीं देती! यह मामला इसी की कहानी कहता है। हुआ यूं कि टोहना की न्यू प्रभाकर कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए कार्य चल रहा है। रविवार को कुछ मजदूर वहां खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी फावड़ी मिट्टी के अंदर बैठे नाग को जा लगी। इससे नाग बुरी तरह घायल हो गया। नाग के संग उस वक्त नागिन भी थी। नाग को घायल देखकर नागिन गुस्से में आ गई। लोगों ने जब से वहां से भगाने की कोशिश की, लेकिन वो वहां से टस से मस नहीं हुई। वो लोगों को देखकर फुफकारने लगी। नागिन का क्रोध देखकर वहां मौजूद लोग डर गए। बाद में किसी ने सर्प विशेषज्ञ डॉ. गोपी को बुलाया।
एक मौका तो ऐसा भी आया, जब नागिन डॉक्टर पर ही झपट पड़ी। हालांकि बाद में नाग की मरहम पट्टी करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। नाग के साथ नागिन भी चली गई। यह घटना देखकर लोग हैरान रह गए। बताते हैं कि पहले तो लोगों ने डरके मारे उन्हें मारने की सोची, लेकिन फिर इरादा बदल दिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।