महिला को घर के बाहर बुलाकर सीने में दागी 3 गोलियां, बोला-मजबूर था, बेटे के प्यार में उठाया हथियार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महिला पर तीन गोलियां दनादन बरसा दीं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।

पंचकूला, हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महिला पर तीन गोलियां दनादन बरसा दीं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। युवती को ग्रामीणों ने पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गभीर बनी हुई है।

घर से बुलाकर चला दी गोलियां
दरअसल, ये वारदात पंचकूला जिले में बरवाला क्षेत्र में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई है। जहां बाइक सवार हमलावर ने सलिंदरो देवी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। गोलियां की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहंचे तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।

Latest Videos

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक,  हमलावर का नाम विजय शर्मा बताया जा रहा है, जो अंबाला के केसरी गांव का रहने वाला है। हालांकि पुलिस ने यवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी बेटे सहित संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गई थी। जहां उसने पुलिस को शिकायत भी थी। विजय को शख है कि उसकी बीवी सलिंदरो देवी के बेटे के साथ भाग गई है। क्योंकि जिस दिन से उसकी पत्नी भागी है, उसी दिन से महिला का बेटा भी घर नहीं लौटा है।

बेटे के प्यार में उठाया हथियार
विजय ने पुलिस को बताया, पत्नी तो चली गई कोई बात नहीं, लेकिन वह अपने साथ मेरे पांच साल के बेटे को भी ले गई। जिसको तलाशने के लिए में दर-दर भटक रहा हूं। मैंने उनको ढ़ढ़ने के लिए हर तरह से कोशिश कर की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं, गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।