महिला को घर के बाहर बुलाकर सीने में दागी 3 गोलियां, बोला-मजबूर था, बेटे के प्यार में उठाया हथियार

Published : Dec 15, 2019, 04:47 PM ISTUpdated : Dec 15, 2019, 04:56 PM IST
महिला को घर के बाहर बुलाकर सीने में दागी 3 गोलियां, बोला-मजबूर था, बेटे के प्यार में उठाया हथियार

सार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महिला पर तीन गोलियां दनादन बरसा दीं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।

पंचकूला, हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महिला पर तीन गोलियां दनादन बरसा दीं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। युवती को ग्रामीणों ने पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गभीर बनी हुई है।

घर से बुलाकर चला दी गोलियां
दरअसल, ये वारदात पंचकूला जिले में बरवाला क्षेत्र में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई है। जहां बाइक सवार हमलावर ने सलिंदरो देवी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। गोलियां की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहंचे तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक,  हमलावर का नाम विजय शर्मा बताया जा रहा है, जो अंबाला के केसरी गांव का रहने वाला है। हालांकि पुलिस ने यवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी बेटे सहित संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गई थी। जहां उसने पुलिस को शिकायत भी थी। विजय को शख है कि उसकी बीवी सलिंदरो देवी के बेटे के साथ भाग गई है। क्योंकि जिस दिन से उसकी पत्नी भागी है, उसी दिन से महिला का बेटा भी घर नहीं लौटा है।

बेटे के प्यार में उठाया हथियार
विजय ने पुलिस को बताया, पत्नी तो चली गई कोई बात नहीं, लेकिन वह अपने साथ मेरे पांच साल के बेटे को भी ले गई। जिसको तलाशने के लिए में दर-दर भटक रहा हूं। मैंने उनको ढ़ढ़ने के लिए हर तरह से कोशिश कर की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं, गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच