सांपों ने बना रखा था इस घर में अपना बसेरा..एक के बाद एक निकलते गए 6-6 फीट के 11 सांप

रौंगटे खड़े करने वाली यह तस्वीर हरियाणा के करनाल की है। यहां एक घर में एक साथ इतनी संख्या में सांप निकलने का पहला मामला सामने आया है।

करनाल, हरियाणा. घर में अगर एक सांप ही निकल आए, तो डराने के लिए काफी है। ऐसे में अगर किसी घर में 11 सांप एक साथ निकल पड़ें..तो सोचिए उस घर में रहने वालों की हालत क्या होगी? बेशक सांप जहरीले हों या न हों..लोगों का डरना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला करनाल जिले के असंध कस्बे में सामने आया है। यहां एक घर में 6-6 फीट के 11 सांप निकले। वे जानवरों को बांधने वाली जगह में बैठे हुए थे। 

Latest Videos

एक के बाद एक निकलते गए सांप..
असंध के खिजराबाद रोड पर रहने वाले एक शख्स ने खेतों में ही अपना मकान बनाया हुआ है। यहीं उसने  जानवरों को बांधने की जगह रखी है। मंगलवार को वो जब वहां पहुंचा..तो उसे एक सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले सतीश फफड़ाना को दी गई। वे मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने पहले सांप को पकड़ा..तो एक-एक करके 11 सांप बाहर निकल आए। हालांकि मकान मालिक को अंदेशा था कि घर में एक से ज्यादा सांप हो सकते हैं। सतीश ने बताया कि यह सांप रैट स्नैक प्रजाति का है। यह खतरनाक सांपों की श्रेणी में नहीं आता। ये खेतों में रहने वाले चूहों को खाता है। इसलिए इसे किसानों का मित्र भी कहते हैं। यह सांप किसी पर हमला नहीं करता। अगर उसे छेड़ा जाए, तो ही गुस्से में वार करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान