हरियाणा में 13 खूंखार कैदी जेल की रेलिंग काटकर भागे, सभी आरोपी कोरोना पॉजिटिव

Published : May 09, 2021, 04:29 PM ISTUpdated : May 09, 2021, 04:32 PM IST
हरियाणा में 13 खूंखार कैदी जेल की रेलिंग काटकर भागे, सभी आरोपी कोरोना पॉजिटिव

सार

यह हैरान कर देने वाला मामला शनिवार देर रात सामने आया है, जहां रेवाड़ी जिले के फिदेड़ी गांव में बनाई गई कोरोना जेल की एक बैरक की ग्रिल कैदियों ने काट दी और चादर की रस्सी बना भाग निकले। सभी बंदी संगीन धाराओं में सजा काट रहे थे।

रेवाड़ी. हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार हो गए।  बताया जाता है कि यह सभी कैदी कोरोना पॉजिटिव थे। जिनको एक कोरोना जेल में रखा गया था। इस मामले के बाद पुलसि-प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।

ऐसे आधी रात के बाद जेल से भागे कैदी
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला शनिवार देर रात सामने आया है, जहां रेवाड़ी जिले के फिदेड़ी गांव में बनाई गई कोरोना जेल की एक बैरक की ग्रिल कैदियों ने काट दी और चादर की रस्सी बना भाग निकले। सभी बंदी संगीन धाराओं में सजा काट रहे थे।

कैदियों को पकड़ने के लिए गठित चार स्पेशल टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। आसपास के कई गांवों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जेल से फरार कैदियों में से 4 रेवाड़ी और 9 महेंद्रगढ़ जिले के। 

 450 कोविड संक्रमित कैदियों यहां रखा गया
बता दें कि रेवाड़ी जेल प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फिदेड़ी जेल को एक सप्ताह पहले ही कोविड जेल बनाया है।  इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित कैदियों को रखा गया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच