हरियाणा में 13 खूंखार कैदी जेल की रेलिंग काटकर भागे, सभी आरोपी कोरोना पॉजिटिव

यह हैरान कर देने वाला मामला शनिवार देर रात सामने आया है, जहां रेवाड़ी जिले के फिदेड़ी गांव में बनाई गई कोरोना जेल की एक बैरक की ग्रिल कैदियों ने काट दी और चादर की रस्सी बना भाग निकले। सभी बंदी संगीन धाराओं में सजा काट रहे थे।

रेवाड़ी. हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार हो गए।  बताया जाता है कि यह सभी कैदी कोरोना पॉजिटिव थे। जिनको एक कोरोना जेल में रखा गया था। इस मामले के बाद पुलसि-प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।

ऐसे आधी रात के बाद जेल से भागे कैदी
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला शनिवार देर रात सामने आया है, जहां रेवाड़ी जिले के फिदेड़ी गांव में बनाई गई कोरोना जेल की एक बैरक की ग्रिल कैदियों ने काट दी और चादर की रस्सी बना भाग निकले। सभी बंदी संगीन धाराओं में सजा काट रहे थे।

Latest Videos

कैदियों को पकड़ने के लिए गठित चार स्पेशल टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। आसपास के कई गांवों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जेल से फरार कैदियों में से 4 रेवाड़ी और 9 महेंद्रगढ़ जिले के। 

 450 कोविड संक्रमित कैदियों यहां रखा गया
बता दें कि रेवाड़ी जेल प्रशासन ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फिदेड़ी जेल को एक सप्ताह पहले ही कोविड जेल बनाया है।  इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित कैदियों को रखा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025