होली खेलने के बाद दुनिया से एक साथ अलविदा हो गए बचपन के 3 दोस्त, एक गलती से मिली दर्दनाक मौत

Published : Mar 12, 2020, 04:58 PM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 05:15 PM IST
होली खेलने के बाद दुनिया से एक साथ अलविदा हो गए बचपन के 3 दोस्त, एक गलती से मिली दर्दनाक मौत

सार

हरियाणा में होली के दूसरे दिन एक दुखद घटना सामने आई है। जहां 3 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत मिली। एक दिन पहले तीनों से साथ होली खेली और दूसरे ही दिन वह साथ दुनिया से अलविदा हो गए।  

फरीदाबाद. हरियाणा में होली के दूसरे दिन एक दुखद घटना सामने आई है। जिसने तीन परिवारों में मातम बिखेर दिया है। यहां 3 दोस्तों ने एक साथ होली खेली और पूरा दिन एक साथ बिताया। लेकिन अगले ही दिन तीनों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई।

एक साथ निकले थे घूमने, घर लौटी अर्थी...
दरअसल, तीनों की मौत बुधवार रात एक सड़क हादसे में हुई। पुलिस के मुताबिक, तीनों देर रात करीब 10 बजे फतेहपुर से बल्लभगढ़ एक बाइक से घूमने के लिए निकले थे। लेकिन तेज रफ्तार होने के चलते उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर से जा भिड़ी। जिसमें तीनों की मौके पर जान चली गई। 

कल जमकर खेली होली, आज निकलेगी अर्थी
पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। जहां उनकी पहचान विपिन, नवीन और राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों की जांच करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाला है। वह बार-बार यही बोल रहे हैं कि कल तक तीनों एक साथ जमकर होली खेल रहे थे। लेकिन देखो तो आज उनकी अर्थी निकलेगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच