बिस्तर में सोते सोते हो गई युवक की दर्दनाक मौत, वो चीखता रहा.. लेकिन कोई नहीं था उसको बचाने वाला

Published : Dec 21, 2019, 08:25 PM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 08:30 PM IST
बिस्तर में सोते सोते हो गई युवक की दर्दनाक मौत, वो चीखता रहा.. लेकिन कोई नहीं था उसको बचाने वाला

सार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपने ही घर में जिदा जल गया। हैरानी की बात तो यह है कि जब यह दर्दनाक हादसा हुआ उसको बचाने वाला मौके पर कोई नहीं था। 

फतेहाबाद. हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपने ही घर में जिदा जल गया। हैरानी की बात तो यह है कि जब यह दर्दनाक हादसा हुआ उसको बचाने वाला मौके पर कोई नहीं था। आखिर में उसने चीखते हुए दम तोड़ दिया।

हादसे के समय घर में मृतक के अलावा कोई नहीं था...
दरअसल, यह दर्दनाक घटना फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे में शुक्रवार की सुबह घटी। हादसे में मारा गया युवक का नाम टीटू सिंह हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह आग लगी उस समय घर में मृतक के अलावा और कोई नहीं था। क्योंकि अन्य परिजन एक रिश्तेदार के समारोह में पंजाब गए हुए थे।

शॉर्ट-सर्किट से लगी घर में आग
हादसे की वजह  शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे घर से धुआं निकल रहा था। हमने युवक के परिजनों को फोन किया तो वह बीच रास्ते से लौटकर अपने घर पहुंचे। लेकिन वह तब तक पहुंचे जब तक युवक की मौत हो चुकी थी और उनको अधजली लाश मिली।

सोते में ही निकल गए युवक के प्राण
मृतक के भाई  रिंकू ने बताया कि वह अंदर के कमरे में सो रहा था। बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी तो वह इसकी चपेट में आ गया। वह अपने बिस्तर पर सो रहा था, लेकिन  वह उठ भी नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची  दमकल टीम और पुलिस ने आग बुझाई और मामले को दर्ज  किया। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच