हरियाणा में हड़कंप: अचानक 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत, पूरे राज्य में जारी किया अलर्ट...

 हरियाणा के बरनाला इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां के 20 पोल्ट्री फार्म में 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई। पशुपालन विभाग इस बारे में पता लगा रहा है कि रहस्यमय तरीके से इतनी संख्या में मुर्गियों की मरने की असली वजह क्या हो सकती है। हालांकि. इनकी मरने की वजह एवियन फ्लू बताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इसको मानने को तैयार नहीं है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 6, 2021 5:48 AM IST / Updated: Jan 06 2021, 11:21 AM IST


पंचकुला.  हरियाणा के बरनाला इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां के 20 पोल्ट्री फार्म में 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई। पशुपालन विभाग इस बारे में पता लगा रहा है कि रहस्यमय तरीके से इतनी संख्या में मुर्गियों की मरने की असली वजह क्या हो सकती है। हालांकि. इनकी मरने की वजह एवियन फ्लू बताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इसको मानने को तैयार नहीं है।
 
सिर्फ 10 दिन में मर गईं लाखों मुर्गियां
दरअसल, इतनी संख्या में मुर्गिया यहां सिर्फ 10 में मरी हैं। मामला सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मुर्गियों के मरने की वजह क्या है, इसकी जांच के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मरी मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर की क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

100 से ज्यादा मुर्गी फार्म हुए खाली
बता दें कि हरियाणा के बरवाला क्षेत्र में रहस्यमयी तरीके से मुर्गियों की मौत का सिलसिला 5 दिसंबर से शुरू हुआ था। जब यहां के करीब 100 से ज्यादा मुर्गी फार्मों में मुर्गियों की मौत हो जाने के बाद अब पंचकूला जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिसके बाद मर चुकी मुर्गियां 50 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए जालंधर की लैबोरेट्री में भेजे गए हैं।

Latest Videos

हरकत में आई सरकार ने दिए ये आदेश
मामले सामने आने के बाद राज्य सराकर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पाद बाजार, खेतों, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। साथ ही यहां पर लोगों का आना जाना भी बंद किया जाए।

पेड़ के पक्षियों की भी हो रही मौत
बरवाला के आसपास के गांवों के लोगों का दावा है कि ना सिर्फ पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गियों के चूजे मर रहे हैं। बल्कि जो पेड़ पर सामान्य पक्षी है उनकी भी पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध तरीके से मौत होने के मामले सामने आए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री