इस परिवार को मिला नए साल का सबसे बड़ा तोहफा, 5 साल पहले गायब हुई बेटी आखिरी दिन 31st को मिली

बता दें कि फतेहपुर बिल्लोच इलाके में रहने वाले एक परिवार की करीब साढ़े चार साल की बच्ची पांच साल पहले नवरात्रों के दिनों में बच्ची घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी खूब तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला था

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 1:05 PM IST / Updated: Dec 31 2020, 06:38 PM IST


फरीदाबाद (हरियाणा). नए साल के मौके पर अधिकतर लोग एक-दूसरे को गिप्ट देकर शुभकामनां देते हैं। इसी बीच हरियाणा के एक परिवार के लिए नया साल बेहद खुशियां लेकर आया है। उन्हें न्यू ईयर का ऐसा तोहफा मिला है जिसे शायद वह पूरी जिंदगी भूल पाएं। क्योंकि पांच साल पहले बिछड़ी उनीक एक बेटी  31st को यानि आखिरी दिन मिल गई है।

मायूस होकर बैठ गए थे माता-पिता..साल के आखिरी दिन मिल गई बेटी
दरअसल, फरीदाबाद की  चाइल्ड हेल्पलाइन और स्टेट क्राइम की टीम ने बच्ची को उनके परिजनों से मिलवा दिया। बता दें कि फतेहपुर बिल्लोच इलाके में रहने वाले एक परिवार की करीब साढ़े चार साल की बच्ची पांच साल पहले नवरात्रों के दिनों में बच्ची घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी खूब तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला था, इसलिए वह मायूस होकर बैठ गए थे।

मासूम मानसिक रुप से थी कमजोर
बता दें कि बच्ची मानसिक रुप से कमजोर थी, इसलिए पता नहीं बता पाती थी। शायद किसी ने इसलिए उसे  फरीदाबाद के एक शेल्टर होम में छोड़ दिया था। वहीं स्टेट क्राइम के अधिकारी अमर सिंह ने बताया बच्ची को ढूंढने में सोशल मीडिया और समाजसेवी संगठनों का बड़ा योगदान रहा। जिसकी वजह से वह मासूम अपने माता-पिता तक पहुंच गई। 

मां ने कहा नए साल का सबसे बड़ा गिफ्ट
बच्ची का मां का कहना है कि आज हमें साल 2021 का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला है। हम स्टेट क्राइम को दिल से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने मेहनत करके हमारी बेटी को परिवार से मिलवा दिया। हमने पहले खूब तलाशा और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, खैर कोई बात नहीं अब तो हमारी लाडली मिल गई।

Share this article
click me!