खाली हाथ लौटा, तो चोर ने लिखा दिल्ली पुलिस को लिखा,'अगली बार फिर आऊंगा'

इसे कहते हैं 'चोरी और ऊपर से सीनाजोरी!' मंगलवार को फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर किसी चोर ने धावा बोला। जब उसे कुछ हाथ नहीं लगा, तो उसने फिर लौटने का वादा किया।

फरीदाबाद, हरियाणा. दिल्ली पुलिस से कोई डरे न डरे, लेकिन यह चोर बिलकुल नहीं डरता। इसे कहते हैं 'चोरी और ऊपर से सीनाजोरी!' मंगलवार को फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर किसी चोर ने धावा बोला। जब उसे कुछ हाथ नहीं लगा, तो उसने फिर लौटने का वादा किया। जाते-जाते चोर ने गुस्से में तोड़फोड़ भी की।

दिल्ली पुलिस को लिखा हैप्पी न्यू ईयर...
फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर हाईवे की ओर बनी रेलवे कॉलोनी के पास ही आरक्षण केंद्र है। मंगलवार रात 8 बजे रेलवे कर्मचारी काउंटर बंद करके चले गए। उसके बाद कोई चोर छत से सीमेंट की चादर तोड़कर अंदर घुसा। वहां से चोर पांच नंबर काउंटर पर पहुंचा और अलमारी का ताला तोड़कर पैसे ढूंढने लगा। लेकिन वहां एक भी पैसा नहीं था। हां, टिकटों का एक बंडल जरूर रखा हुआ था। यह देखकर चोर को गुस्सा आ गया। उसने काउंटर के अंदर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस के नाम एक खत छोड़ा। इसमें दिल्ली पुलिस को नये साल की शुभकामनाएं देकर चैलेंज किया कि वो आज खाली हाथ जा रहा है, लेकिन अगली बार फिर लौटेगा। अगली बार वो जरूर कुछ न कुछ लेकर जाएगा। आखिरी में चोर ने लिखा-ओह्म नम: शिवाय। घटना की जानकारी बुधवार सुबह पता चला। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी गई।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui