12th का स्टूडेंट नहीं झेल पाया टीचर के 'इश्क' का प्रेशर, खुद को कर लिया शूट

टीचर के प्यार के चक्कर में पड़कर एक छात्र को अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ गई। हालांकि ऐसा आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। 17 साल के छात्र ने 11 दिसंबर को खुद को शूट कर लिया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 12:38 PM IST

पानीपत, हरियाणा.  यहां एक छात्र के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। वधवाराम कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय अजय ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को शूट कर लिया था। रिवॉल्वर मृतक के पिता की है। वे एक कॉलेज के प्रिंसिपल के सिक्योरिटी गार्ड हैं। अजय के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में उसकी फिजिक्स की टीचर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा टीचर के प्रेम में फंसा हुआ था। टीचर उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। इससे घबराकर उसने खुद को शूट कर लिया। हालांकि इसमें कितना सच है और कितना झूठ, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताते हैं कि अजय अपने भाई से यह कहकर पिता की रिवाल्वर उठाकर ले गया था कि टीचर अपने मंगेतर को रास्ते से हटवाना चाहती हैं। लेकिन कुछ देर बाद खबर मिली कि अजय ने खुद का गोली मार ली।

मृतक के पिता सज्जन सिंह ने पुलिस को बताया कि अजय उनका इकलौता बेटा था। वो एसडी मॉर्डन स्कूल में पढ़ता था। इसी स्कूल में 27 वर्षीय टीचर फिजिक्स पढ़ाती थी। बुधवार शाम करीब 5.30 बजे अजय ट्यूशन से घर लौटा था। इसके बाद वो अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर उठाकर घर से निकल गया था। कुछ देर बाद अजय अपने चचेरे भाई को मोबाइल पर बताया था कि वो घर से रिवॉल्वर उठाकर ले गया है। उसकी टीचर अपने मंगेतर की हत्या कराना चाहती है। कुछ देर बाद अजय की मौत की खबर मिली। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि परिजनों ने टीचर सहित उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस उसके भाइयों की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।

Latest Videos

15 दिनों से परेशान था
अजय के दोस्तों के मुताबिक, वो पिछले 15 दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। पूछने पर बताता था कि पढ़ाई का प्रेशर है। 16 दिसंबर से उसके एग्जाम थे। दोस्तों के मुताबिक, अजय अपनी टीचर से वॉट्सऐप पर खूब बात करता था। उधर, स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि टीचर ने 5 दिसंबर को नौकरी छोड़ दी थी। बताया गया कि 16 फरवरी को उसकी शादी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान