बहादुरगढ़ में 4 मार्च से आर्ट एंड क्राफ्ट मेला, जानें क्या है इसमें खास, नए हस्त शिल्प कलाकारों को सुनहरा मौका

बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में मेले आयोजित होगा। नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्ट एंड क्राफ्ट अवेयरनैस और प्रर्दशनी का आयोजन प्राचीन कारीगर एसोसिएशन कर रही है। इसमें उनका साथ नाबार्ड और रूरल एंड अर्बन डवलपमैंट एसोसिएशन भी कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 4:37 AM IST

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फिर से देशभर के हस्त शिल्प कलाकार जुटेंगे। 4 मार्च से 7वां आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन शुरू होने जा रहा है। यहां 11 राष्ट्रपति अवॉर्ड विजेता और 7 स्टेट अवॉर्डी समेत 40 से ज्यादा हस्त शिल्प कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। लकडी के खिलौने, लकड़ी की कलाकृतियां, कपड़ा, मॉडलिंग, ज्वेलरी, खादी, ऑयल पेंटिंग, पेपर आर्ट जैसी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी।

नाबार्ड और रूरल अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन की मदद से आर्ट एग्जीबिशन आयोजित किया जा रहा है। बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन आयोजित किया जाएगा। इसमें नए कलाकारों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस एग्जिबिशन में देशभर के 11 नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पकार और सात स्टेट अवॉर्ड विजेता कलाकारों समेत करीब 40 शिल्पकार अपनी हस्तकला के नमूने पेश करेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से मौत के मुंह से लौटी इस बेटी ने बताया वहां का भयावह मंजर,कैसे कीव शमशान और खंडहर में तब्दील हो चुका

देशभर के कलाकार आएंगे
बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में मेले आयोजित होगा। नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्ट एंड क्राफ्ट अवेयरनैस और प्रर्दशनी का आयोजन प्राचीन कारीगर एसोसिएशन कर रही है। इसमें उनका साथ नाबार्ड और रूरल एंड अर्बन डवलपमैंट एसोसिएशन भी कर रही है। एसोसिएशन के सदस्य और नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पकार राजेंद्र बौंदवाल ने बताया कि प्रर्दशनी में देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हर दिशा के कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन करने के लिये आये हैं।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए बिलख रहा परिवार, मां रोते हुए बोली-48 घंटे से बात नहीं हुई, वो कहां है पता नहीं

युवाओं को दिया जाएगा सीखने का मौका
उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रर्दशनी में युवा कलाकारों को सीखने का मौका भी दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि इससे पहले भी बहादुरगढ़ में इसी तरह का आयोजन हो चुका है। जिसमें कई नये शिल्पियों ने भाग लिया था और आज उसी प्रोत्साहन के कारण उन्हें राज्य और राष्ट्र स्तर के अवॉर्ड भी हासिल हो कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा बजट सत्र शुरू: 8 मार्च को लेखा-जोखा, किसानों को लेकर खट्टर सरकार के सामने होंगे ये चैलेंज, जानिए सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts