बहादुरगढ़ में 4 मार्च से आर्ट एंड क्राफ्ट मेला, जानें क्या है इसमें खास, नए हस्त शिल्प कलाकारों को सुनहरा मौका

बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में मेले आयोजित होगा। नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्ट एंड क्राफ्ट अवेयरनैस और प्रर्दशनी का आयोजन प्राचीन कारीगर एसोसिएशन कर रही है। इसमें उनका साथ नाबार्ड और रूरल एंड अर्बन डवलपमैंट एसोसिएशन भी कर रही है। 

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फिर से देशभर के हस्त शिल्प कलाकार जुटेंगे। 4 मार्च से 7वां आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन शुरू होने जा रहा है। यहां 11 राष्ट्रपति अवॉर्ड विजेता और 7 स्टेट अवॉर्डी समेत 40 से ज्यादा हस्त शिल्प कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। लकडी के खिलौने, लकड़ी की कलाकृतियां, कपड़ा, मॉडलिंग, ज्वेलरी, खादी, ऑयल पेंटिंग, पेपर आर्ट जैसी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी।

नाबार्ड और रूरल अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन की मदद से आर्ट एग्जीबिशन आयोजित किया जा रहा है। बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन आयोजित किया जाएगा। इसमें नए कलाकारों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस एग्जिबिशन में देशभर के 11 नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पकार और सात स्टेट अवॉर्ड विजेता कलाकारों समेत करीब 40 शिल्पकार अपनी हस्तकला के नमूने पेश करेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से मौत के मुंह से लौटी इस बेटी ने बताया वहां का भयावह मंजर,कैसे कीव शमशान और खंडहर में तब्दील हो चुका

देशभर के कलाकार आएंगे
बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में मेले आयोजित होगा। नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्ट एंड क्राफ्ट अवेयरनैस और प्रर्दशनी का आयोजन प्राचीन कारीगर एसोसिएशन कर रही है। इसमें उनका साथ नाबार्ड और रूरल एंड अर्बन डवलपमैंट एसोसिएशन भी कर रही है। एसोसिएशन के सदस्य और नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पकार राजेंद्र बौंदवाल ने बताया कि प्रर्दशनी में देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हर दिशा के कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन करने के लिये आये हैं।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए बिलख रहा परिवार, मां रोते हुए बोली-48 घंटे से बात नहीं हुई, वो कहां है पता नहीं

युवाओं को दिया जाएगा सीखने का मौका
उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रर्दशनी में युवा कलाकारों को सीखने का मौका भी दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि इससे पहले भी बहादुरगढ़ में इसी तरह का आयोजन हो चुका है। जिसमें कई नये शिल्पियों ने भाग लिया था और आज उसी प्रोत्साहन के कारण उन्हें राज्य और राष्ट्र स्तर के अवॉर्ड भी हासिल हो कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा बजट सत्र शुरू: 8 मार्च को लेखा-जोखा, किसानों को लेकर खट्टर सरकार के सामने होंगे ये चैलेंज, जानिए सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar