जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए कल्पा पोलिंग मतदान केंद्र पर लाल कारपेट बिछा रखा था। मतदान केंद्र पहुंचने पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।
किन्नौर (Haryana) । लोकतंत्र के महापर्व पर सबकी हिस्सेदारी जरूरी है। कुछ ऐसा ही संदेश 103 साल के श्याम सरन नेगी ने दिया। जिन्होंने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में मतदान किया। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
जिला प्रशासन ने किया कुछ ऐसे स्वागत
जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए कल्पा पोलिंग मतदान केंद्र पर लाल कारपेट बिछा रखा था। मतदान केंद्र पहुंचने पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।
श्याम सरन नेगी बताया कैसे दिए वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम सरन नेगी ने कहा कि मुझे पंचायती चुनाव के बारे में पहले से जानकारी थी, इसलिए कुछ समय पहले जाग गया था। मुझे बैलेट पेपर दिखाए गए। मैंने याद कर लिया था कि कौन-कौन से नाम हैं। सोच लिया था कि किसे वोट देना है। मेरे घर से 5 मिनट का रास्ता है। मुझे कुछ कदम पैदल चलने पड़े, लेकिन चुनाव का उत्साह अलग ही था। देश के मतदाताओं का सम्मान मुझे मिल रहा है। मुझे और क्या चाहिए।