103 साल की उम्र में इस शख्स ने दिया ऐसे वोट, प्रशासन ने रेड कारपेट बिछाकर किया स्वागत

जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए कल्पा पोलिंग मतदान केंद्र पर लाल कारपेट बिछा रखा था। मतदान केंद्र पहुंचने पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 6:29 AM IST / Updated: Jan 18 2021, 12:43 PM IST

किन्नौर (Haryana) । लोकतंत्र के महापर्व पर सबकी हिस्सेदारी जरूरी है। कुछ ऐसा ही संदेश 103 साल के श्याम सरन नेगी ने दिया। जिन्होंने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में मतदान किया। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। 

जिला प्रशासन ने किया कुछ ऐसे स्वागत
जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए कल्पा पोलिंग मतदान केंद्र पर लाल कारपेट बिछा रखा था। मतदान केंद्र पहुंचने पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।

Latest Videos

श्याम सरन नेगी बताया कैसे दिए वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम सरन नेगी ने कहा कि मुझे पंचायती चुनाव के बारे में पहले से जानकारी थी, इसलिए कुछ समय पहले जाग गया था। मुझे बैलेट पेपर दिखाए गए। मैंने याद कर लिया था कि कौन-कौन से नाम हैं। सोच लिया था कि किसे वोट देना है। मेरे घर से 5 मिनट का रास्ता है। मुझे कुछ कदम पैदल चलने पड़े, लेकिन चुनाव का उत्साह अलग ही था। देश के मतदाताओं का सम्मान मुझे मिल रहा है। मुझे और क्या चाहिए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma