
पंचकूला (हरियाणा). खुद को धर्मगुरु बताने वाले ढोंगी बाबाओं के आए दिन शर्मनाक काले-कारनामे उजागर हो रहे हैं। जो संत समाज को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के एक आश्रम में सामने आया है, जहां एक बाबा ने तीन दिन तक नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया।
भूत-प्रेत का साया बताकर किया रेप
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला पंचकूला के रायपुररानी के आश्रम में सामने आया है। जहां आरोपी बाबा स्वामी लक्ष्यानंद सरस्वती ने तीन दिन तक बच्चियों पर भूत-प्रेत का साया बताकर उनके साथ रेप किया। पीड़िताओं की शिकायत पर बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बसंत पंचमी पर आश्रम में आईं थी बच्चियां
जानाकारी के मुताबिक, तीनों बच्चियां हिमाचल बद्दी की रहने वाली हैं। जहां उनकी उम्र 12 से 15 के बीच बताई जाती है। वह तीनों अपने परिवार की अनुमति लेकर भाइयों के साथ बसंत पंचमी पर आश्रम में होने वाले एक एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 25 जनवरी को आई थीं। लेकिन वह दो दिन बाद ही 27 जनवरी को वापस लौट गईं।
रात को अपने कमरे में सोने बुलाता था
घर लौटी बच्चियों ने बताया कि बाबा स्वामी लक्ष्यानंद दिन में तो हमसे आश्रम की साफ सफाई कराता था। लेकिन रात को वह अपने निजी कमरे में सोने के लिए बुला लेता था, और भाइयों को बाहर सोने का कहता था। फिर वह आकर जबदस्ती करने लगता था। हम लोग ऐसा करने से मना करते तो भूत-प्रेत का डर बताता था। कहता था अगर हम लोग नहीं माने तो मेरे पास ऐसे कई भूत हैं जो तुम्हारे ऊपर छोड़ देगा और तम लोग मर जाओगी। वह तीनों के साथ एक-एक करके गंदा काम करता था। बच्चियों की आपबीती सुनकर परिजन पुलिस के पास पहंचकर आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस ने उसपर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।