50000 रुपए के पड़े बुलेट के पटाखे, बाइकर ने कुछ देर ड्रामेबाजी की, फिर आंखों में भर आए आंसू

Published : Jan 28, 2020, 02:16 PM IST
50000 रुपए के पड़े बुलेट के पटाखे, बाइकर ने कुछ देर ड्रामेबाजी की, फिर आंखों में भर आए आंसू

सार

बुलेट बेशक युवाओं की पहली पसंद है, लेकिन कुछ उदंड युवक बुलेट को 'तोप' समझने लगते हैं। यही रौब कभी-कभार भारी पड़ जाता है। इस युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ।

गुरुग्राम, हरियाणा. बुलेट बाइक युवाओं को काफी पसंद है। वे इसे शान की सवारी समझते हैं। लेकिन कुछ युवक बुलेट को 'तोप' समझने लगते हैं। यह रौब उनके लिए अब मुसीबत बनने लगा है। बुलेट के साइलेंसर में विशेष तकनीक लगवाकर उससे पटाखों की आवाज निकालने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है। दरअसल, अचानक साइलेंसर से तेज आवाज निकलने पर एक्सीडेंट हो जाते हैं। लोग घबरा जाते हैं। इस युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसे इन पटाखों की कीमत 50000 रुपए पड़ी।

पहले दिखाया रौब, फिर निकल आए आंसू...

गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बुलेट सवार यह युवक रांग साइड से खतरनाक ड्राइविंग करते हुए आया। वो साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालते हुए जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका। इसके बावजूद युवक ने रौब दिखाते हुए दो रेड लाइट जम्प कर दीं। साथ ही युवक भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब उससे कागजात दिखाने को कहा, तो रौब दिखाने लगा। उसके पास बाइक के कागजात नहीं थे। उसने चालान भरने से भी मना कर दिया। लेकिन जब युवक की एक न चली, तो उसने गुस्से में बुलेट की चाबी पुलिस को सौंप दी। हालांकि जब उसका चालान काटा गया, तो उसे देखकर युवक की हालत पतली हो गई। उसकी आंखों में आंसू भर आए। उस पर 50,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। ASI राजेश कुमार ने बताया कि बुलेट पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। युवक नगर निगम में जॉब करता है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच