50000 रुपए के पड़े बुलेट के पटाखे, बाइकर ने कुछ देर ड्रामेबाजी की, फिर आंखों में भर आए आंसू


बुलेट बेशक युवाओं की पहली पसंद है, लेकिन कुछ उदंड युवक बुलेट को 'तोप' समझने लगते हैं। यही रौब कभी-कभार भारी पड़ जाता है। इस युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 8:46 AM IST

गुरुग्राम, हरियाणा. बुलेट बाइक युवाओं को काफी पसंद है। वे इसे शान की सवारी समझते हैं। लेकिन कुछ युवक बुलेट को 'तोप' समझने लगते हैं। यह रौब उनके लिए अब मुसीबत बनने लगा है। बुलेट के साइलेंसर में विशेष तकनीक लगवाकर उससे पटाखों की आवाज निकालने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है। दरअसल, अचानक साइलेंसर से तेज आवाज निकलने पर एक्सीडेंट हो जाते हैं। लोग घबरा जाते हैं। इस युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसे इन पटाखों की कीमत 50000 रुपए पड़ी।

पहले दिखाया रौब, फिर निकल आए आंसू...

Latest Videos

गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बुलेट सवार यह युवक रांग साइड से खतरनाक ड्राइविंग करते हुए आया। वो साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालते हुए जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका। इसके बावजूद युवक ने रौब दिखाते हुए दो रेड लाइट जम्प कर दीं। साथ ही युवक भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब उससे कागजात दिखाने को कहा, तो रौब दिखाने लगा। उसके पास बाइक के कागजात नहीं थे। उसने चालान भरने से भी मना कर दिया। लेकिन जब युवक की एक न चली, तो उसने गुस्से में बुलेट की चाबी पुलिस को सौंप दी। हालांकि जब उसका चालान काटा गया, तो उसे देखकर युवक की हालत पतली हो गई। उसकी आंखों में आंसू भर आए। उस पर 50,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। ASI राजेश कुमार ने बताया कि बुलेट पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। युवक नगर निगम में जॉब करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel