गलती से विरोधी पार्टी के लिए वोट मांगे बैठे बीजेपी नेता, वायरल वीडियो देख हंसे लोग

विधानसभा चुनाव में पार्टी नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। रैलियों का आयोजन जारी है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवार लीलाराम गुर्जर हरियाणा में गलत चुनाव चिन्ह पर वोट मांग बैठे।  गुर्जर कमल की जगह ऐनक के लिए वोट मांगते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कैथल. विधानसभा चुनाव में पार्टी नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। रैलियों का आयोजन जारी है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवार लीलाराम गुर्जर हरियाणा में गलत चुनाव चिन्ह पर वोट मांग बैठे।  गुर्जर कमल की जगह ऐनक के लिए वोट मांगते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इनेलो (INLd)से पुराना नाता- 

Latest Videos

दरअसल हुआ कुछ यूं कि जब लीलाराम गुर्जर संबोधन कर रहे थे तो संबोधन में ऐनक के निशान पर वोट डालने की अपील कर बैठे। यह चुनाव चिन्ह हरियाणा में इनेलो (INLd)पार्टी का है। गुर्जर खुद भी इस पार्टी से जुड़े रहे हैं। इसलिए वह पार्टी चुनाव चिन्ह में कन्फूजिया गए। वैसे भी इनेलो से उनकी यादें आसानी से जाने नहीं वाली।

जुबान पर रटा हुआ है ऐनक चुनाव चिन्ह-

 2000 के चुनाव में इनेलो पार्टी की तरफ से लीलाराम गुर्जर ने चुनाव जीता था। उस समय उन्होंने ऐनक के लिए वोट मांगी थी। इसी बीच लंबे समय तक लगातार ऐनक के लिए वोट मांगते रहे हैं तो जुबान पर रटा रटाया नाम एक बार फिर से आ गया। 

बयान का उड़ रहा मजाक- 

वहीं मौके पर मौजूदर लोग लीलाराम गुर्जर का यह बयान सुनकर हंसी-मजाक करने लगे। जल्द ही लीलाराम गुर्जर को इस बात का एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई और उन्होंने गलती सुधार की। बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनावों की घोषणा से पहले कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि लीलाराम गुर्जर 2014 में ही बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts