एक बार फिर सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, एक पहल से खिल उठे सैंकड़ों बच्चों के चहरे

लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए कई लोगों की मदद की। उन्होंने किसी को घर पहुंचाया, तो किसी का का इलाज करवाया। लेकिन उनकी मदद का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब एक बार फिर वह मसीहा बनकर सामने आए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 3:19 PM IST

रोहतक (हरियाणा). लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए कई लोगों की मदद की। उन्होंने किसी को घर पहुंचाया, तो किसी का का इलाज करवाया। लेकिन उनकी मदद का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब एक बार फिर वह मसीहा बनकर सामने आए जहां उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन की पढ़ाई के लिए हरियाणा के गांव में मोबाइल टॉवर लगावाए।

पेड़ पर चढ़कर अटेंड करते ऑनलाइन क्लासेस
दरअसल, पंचकुला जिले के मोरनी गांव में बच्चों को ऑनालाइन क्लासेस में नेटवर्क की दिकक्त हो रही थी। जिसको लेकर स्टूडेंट को मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ रहा था। गांव के कुछ लोगों ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। तो सोनू ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गांव में टॉवर लगवा दिया।

एक्टर की एक पहल से खुशी से खिल उठे बच्चों के चहरे
बता दें कि जब गांव में मोबाइल टावर लगा तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और नाचने लगे। वीडियो कॉल के जरिए सोनू सूद को बच्चों को बधाई दी मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। एक्टर ने छात्रों से कहा कि आप आगे चलकर एक अच्छे इंसान बनें और माता-पिता का नाम रोशन करें।

Share this article
click me!