बेरोजगारी में सनक उठा बेटा, बुजुर्ग पिता ने सुबह क्या टोका, गुस्से में ईंट उठाकर दनादन दे मारी

Published : Oct 01, 2020, 05:22 PM IST
बेरोजगारी में सनक उठा बेटा, बुजुर्ग पिता ने सुबह क्या टोका, गुस्से में ईंट उठाकर दनादन दे मारी

सार

गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में बेरोजगार बैठे बेटे ने पिता के तानों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे की है। आरोपी ने पिता को ईंट से मारा था। मृतक हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।  

गुरुग्राम, हरियाणा. बेरोजगारी के चलते चिढ़चिढ़े हो चुके एक शख्स ने अपने बुजुर्ग पिता की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना डूंडाहेड़ा इलाके में हुई। 65 वर्षीय धर्मवीर ने गुरुवार सुबह 6 बजे अपने सबसे छोटे बेटे देवा को किसी बात पर ताना मार दिया था। आरोपी से यह सहन नहीं हुआ। मामूली कहासुनी के बाद उसने ईंट उठाकर पिता को मारना शुरू कर दिया। बुजुर्ग पिता यह हमला सह नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

काम-धंधा नहीं होने से मानसिक तनाव में था शख्स
पुलिस के अनुसार धर्मवीर हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड थे। हालांकि परिवार चलाने वे डूंडाहेड़ा से गुरुग्राम बस स्टैंड तक ऑटो चलाते थे। आरोपी बेटा लंबे समय से बेरोजगार था। इससे वो मानसिक तनाव में था। वो बात-बात पर झगड़ने लगता था। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच