
रोहतक (हरियाणा). लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए कई लोगों की मदद की। उन्होंने किसी को घर पहुंचाया, तो किसी का का इलाज करवाया। लेकिन उनकी मदद का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब एक बार फिर वह मसीहा बनकर सामने आए जहां उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन की पढ़ाई के लिए हरियाणा के गांव में मोबाइल टॉवर लगावाए।
पेड़ पर चढ़कर अटेंड करते ऑनलाइन क्लासेस
दरअसल, पंचकुला जिले के मोरनी गांव में बच्चों को ऑनालाइन क्लासेस में नेटवर्क की दिकक्त हो रही थी। जिसको लेकर स्टूडेंट को मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ रहा था। गांव के कुछ लोगों ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। तो सोनू ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गांव में टॉवर लगवा दिया।
एक्टर की एक पहल से खुशी से खिल उठे बच्चों के चहरे
बता दें कि जब गांव में मोबाइल टावर लगा तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और नाचने लगे। वीडियो कॉल के जरिए सोनू सूद को बच्चों को बधाई दी मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। एक्टर ने छात्रों से कहा कि आप आगे चलकर एक अच्छे इंसान बनें और माता-पिता का नाम रोशन करें।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।