मंदिर में 30 दिन के बच्चे को साधु बनाने के लिए व्यापारी ने दिया दान, पुजारी ने सुनाई ये कहानी

Published : Apr 08, 2021, 05:11 PM ISTUpdated : Apr 08, 2021, 05:48 PM IST
मंदिर में 30 दिन के बच्चे को साधु बनाने के लिए व्यापारी ने दिया दान, पुजारी ने सुनाई ये कहानी

सार

मंदिर के महंत पांचम पुरी के मुताबिक लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। 

हांसी (Haryana)।  30 दिन के नवजात को उसके मां-बाप ने समाधा मंदिर में साधुत्व के लिए दान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने परिवार को कार्रवाई की चेतावनी दी तो उन्होंने अपने बच्चे को वापस ले लिया। 

बच्चे का नामकर नारायण पुरी किया गया
सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज वेदपाल नैन के मुताबिक संदेश के मुताबिक, समाधा मंदिर में गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डडल पार्क निवासी फ्रूट व्यापारी ने अपने एक महीने के बच्चे को मंदिर में चढ़ाया था। मंदिर में महंतों व परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रस्में करने के बाद बच्चे का नामकरण नारायण पुरी कर दिया गया।

परवरिश का किया वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आया। हरकत में आते हुए पुलिस ने परिवार और मंदिर के महंत को चौकी में तलब कर लिया। पुलिस ने परिवार को कानूनी धाराओं से अवगत करवाते हुए समझाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गाज गिरते देखकर परिवार ने बच्चा मंदिर से वापस ले लिया। साथ ही पुलिस के सामने लिखित में उसकी परवरिश करने का वादा किया।

महंथ ने कही ये बातें
मंदिर के महंत पांचम पुरी के मुताबिक लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच