मंदिर में 30 दिन के बच्चे को साधु बनाने के लिए व्यापारी ने दिया दान, पुजारी ने सुनाई ये कहानी

मंदिर के महंत पांचम पुरी के मुताबिक लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 11:41 AM IST / Updated: Apr 08 2021, 05:48 PM IST

हांसी (Haryana)।  30 दिन के नवजात को उसके मां-बाप ने समाधा मंदिर में साधुत्व के लिए दान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने परिवार को कार्रवाई की चेतावनी दी तो उन्होंने अपने बच्चे को वापस ले लिया। 

बच्चे का नामकर नारायण पुरी किया गया
सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज वेदपाल नैन के मुताबिक संदेश के मुताबिक, समाधा मंदिर में गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डडल पार्क निवासी फ्रूट व्यापारी ने अपने एक महीने के बच्चे को मंदिर में चढ़ाया था। मंदिर में महंतों व परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रस्में करने के बाद बच्चे का नामकरण नारायण पुरी कर दिया गया।

परवरिश का किया वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आया। हरकत में आते हुए पुलिस ने परिवार और मंदिर के महंत को चौकी में तलब कर लिया। पुलिस ने परिवार को कानूनी धाराओं से अवगत करवाते हुए समझाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गाज गिरते देखकर परिवार ने बच्चा मंदिर से वापस ले लिया। साथ ही पुलिस के सामने लिखित में उसकी परवरिश करने का वादा किया।

महंथ ने कही ये बातें
मंदिर के महंत पांचम पुरी के मुताबिक लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। 

Share this article
click me!