रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 5 अप्रैल से बिना रिजर्वेशन करें यात्रा, देखिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 4, 2021 5:35 AM IST / Updated: Apr 04 2021, 11:25 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच रेलवे विभाग यात्रियों के खुशखबरी लेकर आया है। पिछले एक साल से बंद 71 ट्रेनों को 5 अप्रैल 2021 से दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। जिन लोगों को अभी तक रिजर्वेशन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब यह दिक्कत दूर हो गई है। रेलवे अब ऐसी स्पेशल अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है। जिनमें उनको रिजर्वेशन कराने की जरुरत नहीं होगी।

यह ट्रेनें सुरक्षित और आरामदायक होंगी
दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है। यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित, और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।

यात्रियों को सफर से पहले यह बात जनना जरूरी
रेलवे इन ट्रेनों की घोषणा करते हए यात्रियों को लिए सख्त गाइडलाइन भी जारी की है। जिसमें स्पष्ट रुप से कहा गया है कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ट्रेनों में सवार होने से पहले सभी यात्री पहले अपने आप को सैनेटाइज करें और मास्क लगाएं। साथ ही अपनी जांच भी कराएं। अगर यात्रा के दौरान किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

इन रूट पर चलेंगी यह अनारक्षित ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन चलेंगी। हालांकि इनके अलावा और भी कई रूट पर अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी।

देखिए अनारक्षित ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Share this article
click me!