हरियाणा में बड़ा हादसा: नेक काम कर लौट रहे थे बचपन के 4 दोस्त, घर पहुंचने से पहले ही मिली भयानक मौत

पुलिस के मुताबिक कार के अंदर से पांच युवकों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए PGIMS में भेजा गया। वहां चार युवकों ने दम तोड़ दिया। समरगोपालपुर निवासी राजीव कुमार का फिलहाल उपचार चल रहा है। वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि पांचों पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Pt. BDS PGIMS) में भर्ती एक परिचित को खून देने पहुंचे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 8:18 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 01:51 PM IST

रोहतक (Haryana) । PGIMS में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चार की मौत हो गई। वहीं, अभी भी एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा हिसार रोड पर भिवानी चुंगी के नजदीक बुधवार को हुआ। 

एक ही गांव के थे तीन स्टूडेंट
पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान निडाना गांव के 11वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय विनय, BA फर्स्ट ईयर के छात्र 20 वर्षीय गौरव, 12वीं में पढ़ने वाले 19 वर्षीय ऋतिक के अलावा बहू अकबरपुर गांव के 21 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। इसके अलावा समर गोपालपुर का राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक का चल रहा इलाज
पुलिस के मुताबिक कार के अंदर से पांच युवकों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए PGIMS में भेजा गया। वहां चार युवकों ने दम तोड़ दिया। समरगोपालपुर निवासी राजीव कुमार का फिलहाल उपचार चल रहा है। वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि पांचों पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Pt. BDS PGIMS) में भर्ती एक परिचित को खून देने पहुंचे थे। 

Share this article
click me!