
रोहतक (Haryana) । PGIMS में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चार की मौत हो गई। वहीं, अभी भी एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा हिसार रोड पर भिवानी चुंगी के नजदीक बुधवार को हुआ।
एक ही गांव के थे तीन स्टूडेंट
पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान निडाना गांव के 11वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय विनय, BA फर्स्ट ईयर के छात्र 20 वर्षीय गौरव, 12वीं में पढ़ने वाले 19 वर्षीय ऋतिक के अलावा बहू अकबरपुर गांव के 21 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। इसके अलावा समर गोपालपुर का राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक का चल रहा इलाज
पुलिस के मुताबिक कार के अंदर से पांच युवकों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए PGIMS में भेजा गया। वहां चार युवकों ने दम तोड़ दिया। समरगोपालपुर निवासी राजीव कुमार का फिलहाल उपचार चल रहा है। वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि पांचों पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Pt. BDS PGIMS) में भर्ती एक परिचित को खून देने पहुंचे थे।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।