13 साल की बच्ची के रोने पर केयर टेकर ने जमीन पर पटका, लात-घूंसे से मारकर तोड़ दी 4 पसलियां

पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो सामने आया कि माता-पिता के जाने के बाद बच्ची जाग गई थी और रोने लगी तो उसने चुप कराने का प्रयास किया लेकिन वह चुप नहीं हुई। इसी दौरान बच्ची उसके हाथ से जमीन पर गिर गई। नीचे गिरने बच्ची और जोर से रोने लगी। उसने उसको दो बार जोर से लात मारी तथा घूंसे भी मारे।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 1:17 PM IST

गुरुग्राम (Haryana) । 13 माह की बच्ची की रोने पर केयर टेकर ने उसे पटक दिया। इसके बाद गुस्से में आकर लात से भी मार दिया, जिससे उसकी पसली में चार फ्रैक्चर हो गए। मासूम को गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में आइसीयू में वेंटिलेटर के सहारे रखा गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्ची की किडनी, लिवर और दूसरे अंदरूनी अंगों में भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी जानकारी अस्पताल ले जाने पर मां-बाप को हुई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी केयर टेकर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पीड़िता बच्ची के माता-पिता पर भी जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट की है

केयर टेकर को 9 हजार देते थे पति-पत्नी 
पंजाब के शहर पटियाला के रहने वाले निखिल भाटिया, गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। वह और उनकी पत्नी जसमीत भाटिया यहां बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी सबीना को घरेलू सहायिका के रूप में रखा है, जो सुबह-शाम काम करने आती है। सबीना के बताने पर अपनी बेटी की देखरेख के लिए उन्होंने तीन माह पहले पंद्रह वर्षीय किशोरी को नौ हजार रुपए में रखा था।

Latest Videos

दंपती को सुनाई थी ये कहानी
15 मार्च की रात साढ़े आठ बजे वह खाना खाने के बाद पत्नी के साथ टहलने के लिए फ्लैट से बाहर गए हुए थे। बच्ची बेडरूम में सो रही थी। एक घंटे बाद जब दोनों घर आए तो बच्ची बुरी तरह रो रही थी। चुप नहीं हुई तो डाक्टर के पास ले गए। जांच में पता चला कि बच्ची की चार पसलियां टूटी हैं। उसकी किडनी व लिवर तथा आंत में भी सूजन थी जिसके बाद बच्ची को आइसीयू में रखा गया। दंपती ने केयर टेकर से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को वह चुप करा रही थी उसी दौरान वह नीचे गिर गई थी।

पुलिस के सामने केयर टेकर ने बताई सच्चाई
पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो सामने आया कि माता-पिता के जाने के बाद बच्ची जाग गई थी और रोने लगी तो उसने चुप कराने का प्रयास किया लेकिन वह चुप नहीं हुई। इसी दौरान बच्ची उसके हाथ से जमीन पर गिर गई। नीचे गिरने बच्ची और जोर से रोने लगी। उसने उसको दो बार जोर से लात मारी तथा घूंसे भी मारे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों ही इशारों में BJP को जमकर सुनाया #Shorts #asaduddinowaisi
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल