पूरा देश भारत माता की जय बोल रहा, सिर्फ कांग्रेस 'सोनिया माता' के नारे लगा रही: खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने का बयान सोनिया माता की जय सामने आया है। एक रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि कांग्रेस नेहरू-गांधी परिवार से आगे नहीं सोच सकती है, हम कहते हैं भारत माता की जय और कांग्रेस कहती है सोनिया माता की जय।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 6:13 AM IST / Updated: Oct 07 2019, 11:50 AM IST

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने का बयान सोनिया माता की जय सामने आया है। एक रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि कांग्रेस नेहरू-गांधी परिवार से आगे नहीं सोच सकती है, हम कहते हैं भारत माता की जय और कांग्रेस कहती है सोनिया माता की जय।

खट्टर ने कांग्रेस पर कसा तंज

Latest Videos

खट्टर ने अम्बाला जिले के नारायनगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। बीजेपी नेता ने कहा, ‘जब हम कहते हैं कि किसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए, हम कहते हैं कि देश हमेशा सबसे पहले आता है, दूसरी ओर कांग्रेस अपने नेताओं को पहले रखती है। हम कहते हैं भारत माता की जय, लेकिन कांग्रेस में कुछ लोग कहते हैं सोनिया माता की जय' 

कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो को लेकर कही बात

उन्होंने कहा कि एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुड़गांव से कांग्रेस के उम्मीदवार को यह कहते सुना जा सकता है कि गुड़गांव अब भारत माता की जय नहीं कहेगा ओर लोग केवल सोनिया माता की जय कहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब नहीं कह सकती है कि वीडियो फर्जी है क्योंकि ‘इससे सोनिया गांधी नाराज हो जायेंगी, और अगर वह कहती है कि यह सही है तो लोग नाराज हो जायेंगे।  'उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेहरू गांधी परिवार के आगे सोच ही नहीं सकती है।

ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम का भी जिक्र

खट्टर ने बात को आगे बढ़ाते हुए बोला, कांग्रेस को दो महीने में इस परिवार से बाहर का कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला और सोनिया गांधी को फिर से अध्यक्ष बना दिया गया दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में देश का कद बढ़ाया है। खट्टर ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बड़े देश भी मोदी जी से संपर्क करते हैं.....नीतियां और योजनायें बनाने के लिए उनकी सलाह लेते हैं.' ह्यूस्टन समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति के शामिल होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'वह अब विश्व के शीर्ष नेताओं में शुमार हैं। 

कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर कटारिया ने दी सफाई

आपको बता दें कि खट्टर ने इस बयान को देते समय जिस वायरल वीडियो का जिक्र किया वह कांग्रेस नेता द्वारा खंडित किया जा चुका है। हरियाणा में गुरूग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर कटारिया ने कहा कि, सोनिया की जय वाला वीडियो फर्जी है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।"

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result