डेढ़ साल के मासूम बच्चे में मिला कोराना वायरस, मां का रो-रोकर बुरा हाल... इटली से लौटा है परिवार

फतेहाबाद (हरियाणा). कोरोना का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में आए एक और मरीज की भी मौत हो गई है। भारत में मौत का यह दूसरा मामला है। वहीं हरियाणा में भी एक  संदिग्ध मरीज सामने आया है। जहां एक डेढ़ साल के बच्चे में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जैसे मासूम की मां को इसके बारे में जानकारी लगी तो उसका रो-रोकर बुरा हाल है।

फतेहाबाद (हरियाणा). कोरोना का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में आए एक और मरीज की भी मौत हो गई है। भारत में मौत का यह दूसरा मामला है। वहीं हरियाणा में भी एक  संदिग्ध मरीज सामने आया है। जहां एक डेढ़ साल के बच्चे में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जैसे मासूम की मां को इसके बारे में जानकारी लगी तो उसका रो-रोकर बुरा हाल है।

इटली से हरियाणा आया था 11 लोगों का परिवार
दरअसल, कुछ दिन पहले हरियाणा का एक 11 लोगों का परिवार इटली से लौटा था। जब डॉक्टरों ने इस फैमिली की जांच की तो 10 लोगों में कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला। वहीं उनका एक डेढ़ साल के बच्चे को सर्दी-जुकाम और खासी आ रही थी। डॉक्टरों की टीम ने जब उसकी जांच की तो वह कोरोना का मरीज निकला। फिलहाल मासूम को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है।

Latest Videos

44 संदिग्‍ध मरीजों की हुई जांच
 बता दें कि हरियाणा में 44 संदिग्‍ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि इनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से सरकार और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के लिए अच्छी खबर है। जबकि अभी चार लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। दरअसल, पिछले महीने से अब तक रज्य के करीब 1700 लोग विदेश की यात्रा पर गए थे। जहां उनको डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है।

सभी  स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
कोरोना वायरस के खतरे के चलते हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार के दिन सरकार ने सावधानी को ध्यान में रखते हुए राज्य में होने वाली सभी तरह की रैलियां, धार्मिक कार्यक्रमों व खेलों में भीड़ जमा होने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया। 

भारत में 83 लोगों में हो चुकी है पुष्टि
देश में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुल 83 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें इटली के 16 नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं।

दुनिया भर में 5081 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5081 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इसके संक्रमण में आने वालों की संख्या एक लाख 38 हजार 153 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप में देखने को मिले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025