
कुरूक्षेत्र. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हरियाणा में पिहोवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह के पक्ष में शुक्रवार को प्रचार किया। एक रोड शो को संबोधित करते हुए पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने लोगों से इस निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की।
अपने संक्षिप्त भाषण में गंभीर ने कहा कि भाजपा चुनाव में 75 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को पार कर जाएगी और वह एक बार फिर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी। उन्होंने कहा कि सिंह सुनिश्चित करेंगे कि हर गांव में स्टेडियम बनें और खासकर महिलाओं के लिए अस्पताल का निर्माण हो।
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीन खिलाड़ियों को चुनाव मैदान में उतारा है। पहलवान योगेश्वर दत्त बडौदा सीट से और बबीता फोगाट दादरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। राज्य में 21अक्टूबर को चुनाव है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।