Delhi-Gurugram Expressway Jam: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जाम, 10 घंटे के लिए मुसीबत, जानिए पूरा मामला

दरअसल, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही है। ये मामला अब गरमाता जा रहा है। बुधवार को संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने ‘अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर लंबा जाम लग गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 7:09 AM IST

ग्रुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच 48) पर बुधवार सुबह से लंबा जाम लगा है। ऐसे में इस रूट पर करीब 10 तक ट्रैफिक बाधित रहने का अनुमान है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है। इसके बाद से वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर रहे हैं। सैकड़ों लोग टोल के आगे खड़े हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम भी लग रहा है।

दरअसल, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही है। ये मामला अब गरमाता जा रहा है। बुधवार को संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने ‘अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर लंबा जाम लग गया है। समाज के लोग एक्सप्रेस-वे पर मार्च निकाल रहे हैं। इसमें खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक मार्च निकाला जाएगा। बता दें कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार पूरे दिन खेड़कीदौला टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर था।

Latest Videos

दिल्ली-गुरुग्राम का ट्रैफिक रूट डायवर्ट
इधर, जाम को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बुधवार को 10 घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हाइवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रह सकता है। डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के जरिए वैकल्पिक रूट से निकाला जाएगा।

सिर्फ हल्के वाहनों को छूट
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन वाले रूट पर बसों की अनुमति नहीं होगी। हालांकि हल्के वाहनों को छूट दी गई है। जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी धौला टोल प्लाजा (गिवो कट) से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डायवर्ट रहेगा। लोग सोहना रोड से जा सकते हैं। सभी हेवी और गुड्स व्हीकल्स की एंट्री एनएच-48 पर पूरे दिन बंद रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा