PM Modi की सुरक्षा में तैनात जवान ने पत्नी और साली को पीटा..बोला-जान से मार दूंगा और कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता

एक हैरान करने वाला मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है। जहां  पीएम मोदी के स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड यानि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने अपनी पत्नी और साली के साथ मारपीट की है। धमकी देते हुए बोला- मैं पीएम मोदी की सुरक्षा करता हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
 

हिसार (हरियाणा). घरेलू कलह (domestic violence) के मामले जरुरी नहीं कि निचले तबके के लोगों में सामने आएं। कई बार देखा जाता है कि पढ़े-लिखे लोग भी छोटी-छोटी बातों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है। जहां  पीएम मोदी के स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (pm modis special security guard) यानि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने अपनी पत्नी और साली के साथ मारपीट की है। साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने अपनी के साथ पति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है।

दोनों में चल रहा तलाक फिर भी मारपीट
दरअसल, यह घटना हिसार जिले के आजाद नगर से सामने आई है। जहां CRPF जवान संजय के खिलाफ उसकी पत्नी सीमा और साली कविता ने शिकायत  दर्ज करवाई है। एफआईआर लिखने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि दोनों पिछले कुछ सालों से अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का तलाक का केस लगाया हुआ है जो अदालत में विचाराधीन है।

Latest Videos

जवान ने पिता के सामने की बदतमीजी
बता दें कि यह मारपीट की घटना शुक्रवार शाम की है, जब पति संजय, ससुर रोशनलाल और अऩ्य रिश्तेदार सीमा के घर पहुंचे हुए थे। इस दौरान पहले तो पति ने पत्नी को गालियां दी फिर उसके साथ बदतमीजी करते पिटाई की। इतना ही नहीं साथ ले जाने के लिए जोर जबरदस्ती भी करने लगा। पीड़िता को बचाने के लिए जब उसकी बहन कविता आई तो उसके साथ भी मारपीट की। 

साली बचाने आई तो उसको भी पीटा
जवान संजय और सीमा की शादी आज से 11 साल पहले हुई थी। विवाह के एक दो साल सब ठीक चला, लेकिन एक बेटी पैदा होने के बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा। रोज-रोज की लड़ाई के चलते वह अलग-अलग रहने लगे। पत्नी ने पति से खर्चा लेने के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ है। महिला ने बताया कि वह धमकी देता है कि मैं पीएम मोदी की सुरक्षा करता हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi