क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने को फरिश्ता बने थे ये ड्राइवर-कंडक्टर, अब हरियाणा परिवहन विभाग ने किया सम्मानित

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के भीषण रोड एक्सीडेंट के बाद उन्हें कार से निकालकर उनकी जान बचाने वाले ड्राइवर- कंडक्टर को हरियाणा परिवहन विभाग ने सम्मानित किया है।

Ujjwal Singh | Published : Dec 31, 2022 7:15 AM IST

पानीपत( Haryana). क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के भीषण रोड एक्सीडेंट के बाद उन्हें कार से निकालकर उनकी जान बचाने वाले ड्राइवर- कंडक्टर को हरियाणा परिवहन विभाग ने सम्मानित किया है। हरियाणा परिवहन के इन ड्राइवर और कंडक्टर को महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया है। राज्य सरकार ने भी उनकी सराहना की है और वो भी इन दोनों को सम्मानित कर सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली देहरादून हाइवे पर शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर में टकराने के बाद पलट गई थी। हादसा इतना तेज था कि कार पलटने के बस कुछ देर बाद ही उसमें आग लग गई। कार डिवाइडर से टकराते ही हरियाणा परिवहन के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत मौके पर दौड़े और दोनों ने तुंरत ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाला। ऋषभ के बाहर निकालते ही अचानक कार में आग लग गई। लेकिन सुशील और परमजीत की बहादुरी और मुस्तैदी से टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बच गई।

बाहर निकालने के 5-7 सेकेंड बाद कार में लग गई आग
क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले बस कंडक्टर परमजीत ने बताया कि जैसे ही हमने ऋषभ पंत को बाहर निकाला कार में आग लग गई। ज्यादा से ज्यादा 5-7 सेकेंड में कार जलकर खाक हो गई। उनकी पीठ पर काफी चोटें आई थीं। हमने उनके बारे में पूछा तक उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।

परिवहन विभाग ने दोनों को किया सम्मानित
दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत को कार से निकालने वाले ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को हरियाणा रोडवेज ने सम्मानित किया। हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने इन दोनों को प्रशंसा पत्र और शील्ड दी। जबकि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सुशील कुमार और परमजीत दोनों ने मानवता की मिसाल पेश की और पंत को तत्काल मदद मुहैया कराई। हरियाणा के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने भी कुमार और परमजीत की सराहना की है।

Share this article
click me!