DSP Murder in Haryana: इनेलो का हमला- सरकार ने डीएसपी को मरवाया, कांग्रेस और आप ने भी घेरा

Published : Jul 19, 2022, 06:44 PM IST
DSP Murder in Haryana: इनेलो का हमला- सरकार ने डीएसपी को मरवाया, कांग्रेस और आप ने भी घेरा

सार

हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले में डीएसपी की हत्या (DSP Murder) के बाद हरियाणा राज्य की राजनीति (Politics) भी गरमा गई है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है।

चंडीगढ़. हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की माइनिंग माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने तो सरकार पर करारा हमला बोला है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में फेल होती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

इनेलो ने सरकार पर साधा निशाना
नूंह जिले में डीएसपी की हत्या के मामले में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर करारा हमला बोला है। चौटाला ने साफ-साफ कहा कि हरियाणा में ठगों की सरकार है। यहां विधायकों को भी धमकियां मिलती हैं। डीएसपी तक का मर्डर कर दिया जा रहा है। कहा कि डीएसपी को माफियाओं ने नहीं बीजेपी सरकार ने मरवाया है। सरकार के कारण ही दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। सरकार के ही संरक्षण में राज्य के खनन माफिया फल-फूल रहे हैं। इसे पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी सरकार की बनती है।

कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। हालत यह हो गई है कि राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जब पुलिस की हत्या हो रही है तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा। राज्य में अवैध माइनिंग का जो भी खेल हो रहा है, वह सभी लोग जानते हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत ठप हो चुकी है। अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

जल्द गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस के बागी नेता विधायक कुलदीप बिश्नोई ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवाली डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या से वह आहत हैं। सुरेंद्र बिश्नोई एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी थे। मेरी सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

AAP ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अवैध खनन का धंधा बढ़ा जा रहा है। आरोपों के बीच गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि खनन माफिया को नहीं बख्शा जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी और खनन माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं। हरियाणा के नूंह में डीएसपी को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस मामले में राजनीति भी गर्मा गई है।

यह भी पढ़ें

नूंह DSP ने मौत से कुछ देर पहले छोटे भाई से फोन पर की थी बात, जल्द आने का वादा कर निकल गए थे अकेले
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच