DSP Murder in Haryana: इनेलो का हमला- सरकार ने डीएसपी को मरवाया, कांग्रेस और आप ने भी घेरा

हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले में डीएसपी की हत्या (DSP Murder) के बाद हरियाणा राज्य की राजनीति (Politics) भी गरमा गई है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है।

Manoj Kumar | Published : Jul 19, 2022 1:14 PM IST

चंडीगढ़. हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की माइनिंग माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने तो सरकार पर करारा हमला बोला है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में फेल होती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

इनेलो ने सरकार पर साधा निशाना
नूंह जिले में डीएसपी की हत्या के मामले में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर करारा हमला बोला है। चौटाला ने साफ-साफ कहा कि हरियाणा में ठगों की सरकार है। यहां विधायकों को भी धमकियां मिलती हैं। डीएसपी तक का मर्डर कर दिया जा रहा है। कहा कि डीएसपी को माफियाओं ने नहीं बीजेपी सरकार ने मरवाया है। सरकार के कारण ही दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। सरकार के ही संरक्षण में राज्य के खनन माफिया फल-फूल रहे हैं। इसे पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी सरकार की बनती है।

Latest Videos

कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। हालत यह हो गई है कि राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जब पुलिस की हत्या हो रही है तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा। राज्य में अवैध माइनिंग का जो भी खेल हो रहा है, वह सभी लोग जानते हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत ठप हो चुकी है। अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

जल्द गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस के बागी नेता विधायक कुलदीप बिश्नोई ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवाली डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या से वह आहत हैं। सुरेंद्र बिश्नोई एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी थे। मेरी सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

AAP ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अवैध खनन का धंधा बढ़ा जा रहा है। आरोपों के बीच गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि खनन माफिया को नहीं बख्शा जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी और खनन माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं। हरियाणा के नूंह में डीएसपी को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस मामले में राजनीति भी गर्मा गई है।

यह भी पढ़ें

नूंह DSP ने मौत से कुछ देर पहले छोटे भाई से फोन पर की थी बात, जल्द आने का वादा कर निकल गए थे अकेले
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?