हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर होना है उपचुनाव, नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च

Published : Mar 03, 2020, 08:27 PM IST
हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर  होना है उपचुनाव, नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च

सार

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने हाल ही में रिक्त हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिये 26 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।


नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने हाल ही में रिक्त हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिये 26 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।

नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च 
आयोग की ओर से मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिये छह मार्च को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है और नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को की जायेगी।

26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है और 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव परिणाम 26 मार्च को ही शाम पांच बजे से होने वाली मतगणना के बाद घोषित कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र सिंह राज्यसभा में हरियाणा से भाजपा के सांसद थे। उन्होंने गत 20 जनवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच