हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर होना है उपचुनाव, नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने हाल ही में रिक्त हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिये 26 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 2:57 PM IST


नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने हाल ही में रिक्त हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिये 26 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।

नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च 
आयोग की ओर से मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिये छह मार्च को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है और नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को की जायेगी।

Latest Videos

26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है और 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव परिणाम 26 मार्च को ही शाम पांच बजे से होने वाली मतगणना के बाद घोषित कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र सिंह राज्यसभा में हरियाणा से भाजपा के सांसद थे। उन्होंने गत 20 जनवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?