रोते हुए प्रेमिका ने लिखा आखिरी खत,‘अगले जन्म में भी आपकी बेटी बनकर आऊंगी पापा, आप बहुत अच्छे हैं'


हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्रेमी कपल ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका पिछले 3 महीने से घर से गायब थी। प्रेमी शादीशुदा था। उसके दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं।
 

फरीदाबाद, हरियाणा. प्यार में नाकामी देखकर एक प्रेमी कपल ने हरिकेश नगर से निकली आगरा नहर में कूदकर जान दे दी। घटना बुधवार की बताई जाती है। पुलिस को प्रेमी कपल का एक सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट प्रेमी कपल ने दीवार पर लिखा था। फिर उसका मोबाइल से फोटो खींचकर अपने-अपने परिजनों को भेजा था। प्रेम शादीशुदा था। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ दिल्ली के मोलड़बंद एक्सटेंशन में रहती है। प्रेमिका तीन महीने पहले घर से गायब हो गई थी। बताते हैं कि कपल तब से चौहान कॉलोनी में किराए के घर में लिव इन में रह रहा था।

प्रेमी कपल ने सुसाइड नोट में लिखा..
पुलिस को प्रेमी कपल के कमरे से दीवार पर लिखे दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें प्रेमिका ने लिखा-‘अगले जन्म में भी मैं आपकी बेटी बनकर आऊंगी पापा, आप बहुत अच्छे हैं!’ वहीं, प्रेमी ने लिखा है कि ‘हम दोनों अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं, लड़की के परिजनों को परेशान न करें!’ प्रेमी कपल ने सुसाइड नोट का मोबाइल से फोटो खींचक अपने-अपने परिजनों को भेज दिया था।

Latest Videos

माना जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पल्ला क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी की सेहतपुर निवासी 21 वर्षीय बरखा 3 महीने पहले घर से गायब हो गई थी। माना जा रहा है कि उसने मोलड़बंद एक्सटेंशन दिल्ली निवासी राज से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि दोनों के परिजनों को इस बात की जानकारी लग चुकी थी। लेकिन वे शांत रहे।

एक साथ लगाई नहर में छलांग...
बताते हैं कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेमी कपल घर से निकलकर हरिकेश नगर पहुंचा था। वहां से गुजर रहे तिलपत गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से बरखा ने फोन मांगा। फिर उससे अपने परिजनों को बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है। हालांकि उस व्यक्ति तो तब यह नहीं मालूम चला था।

(नोट: खबर को प्रभावी दिखाने पहला फोटो काल्पनिक इस्तेमाल किया गया है)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम