
फरीदाबाद, हरियाणा. प्यार में नाकामी देखकर एक प्रेमी कपल ने हरिकेश नगर से निकली आगरा नहर में कूदकर जान दे दी। घटना बुधवार की बताई जाती है। पुलिस को प्रेमी कपल का एक सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट प्रेमी कपल ने दीवार पर लिखा था। फिर उसका मोबाइल से फोटो खींचकर अपने-अपने परिजनों को भेजा था। प्रेम शादीशुदा था। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ दिल्ली के मोलड़बंद एक्सटेंशन में रहती है। प्रेमिका तीन महीने पहले घर से गायब हो गई थी। बताते हैं कि कपल तब से चौहान कॉलोनी में किराए के घर में लिव इन में रह रहा था।
प्रेमी कपल ने सुसाइड नोट में लिखा..
पुलिस को प्रेमी कपल के कमरे से दीवार पर लिखे दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें प्रेमिका ने लिखा-‘अगले जन्म में भी मैं आपकी बेटी बनकर आऊंगी पापा, आप बहुत अच्छे हैं!’ वहीं, प्रेमी ने लिखा है कि ‘हम दोनों अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं, लड़की के परिजनों को परेशान न करें!’ प्रेमी कपल ने सुसाइड नोट का मोबाइल से फोटो खींचक अपने-अपने परिजनों को भेज दिया था।
माना जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पल्ला क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी की सेहतपुर निवासी 21 वर्षीय बरखा 3 महीने पहले घर से गायब हो गई थी। माना जा रहा है कि उसने मोलड़बंद एक्सटेंशन दिल्ली निवासी राज से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि दोनों के परिजनों को इस बात की जानकारी लग चुकी थी। लेकिन वे शांत रहे।
एक साथ लगाई नहर में छलांग...
बताते हैं कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेमी कपल घर से निकलकर हरिकेश नगर पहुंचा था। वहां से गुजर रहे तिलपत गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से बरखा ने फोन मांगा। फिर उससे अपने परिजनों को बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है। हालांकि उस व्यक्ति तो तब यह नहीं मालूम चला था।
(नोट: खबर को प्रभावी दिखाने पहला फोटो काल्पनिक इस्तेमाल किया गया है)
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।