दिल्ली हिंसा के मास्टरमाइंड दीप सिद्धू के बारे में बताने वाले को मिलेंगे 1 लाख रु., पुलिस ने किया ऐलान

दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया हुआ है।  इस मामले का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू  को माना गया है।  जो पुलिस गिरफ्त से दूर होकर भी लगातार  सोशल मीडिया पर एक्टिव है। 

अमृतसर/दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर  किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी पंजाब के एक्टर दीप सिद्धू की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब दिल्ली पुलिस ने सिद्धू  को इस घटना का मास्टरमाइंड मानते हुए ऐलान किया है कि जो भी कोई उसके बारे में जानकारी देगा उसे 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि इस मामले में जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सूचना देने वाले को भी एक लाख रुपए का इनाम देने की  घोषणा की है। 

आरोपियों के पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया हुआ है। जिसमें सीनियर अफसर डीसीपी जॉय तुर्की, भीषण सिंह और मोनिका भारद्वाज भी शामिल हैं। मंगलवार को इस मामले में आरोपियों के 12 फोटो भी जारी किए हैं। जिनमें जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बता दें कि यह सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे हैं।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है दीप सिद्धू
दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू  को माना गया है। जो पुलिस गिरफ्त से दूर होकर भी लगातार  सोशल मीडिया पर एक्टिव है। उसने कुछ दिन पहले एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उसने  अपने खिलाफ बोलने वालों को धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह हरियाणा में बैठा हुआ है। समय आने पर सबको देख लेगा।

सामने आने पर दिल्ली पुलिस के सामने आऊंगा: सिद्धू 
एक वीडियो में आरोपी दीप सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा था कि उसने न ही किसी को उकसाया और न ही कुछ गलत किया है। उसे जबरन फंसाया जा रहा है। अगर मैंने किसी परतें खोलना शुरू कर दिया तो दिल्ली छोड़ने पर मजबूर हो जाओगे। साथ ही उसने कहा कि समय आने पर वह पुलिस के सामने उपस्थित भी हो जाएगा।

सिद्धू के खिलाफ दर्ज है देशद्रोह का केस
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में अब तक 38 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है। बताया जाता है कि इस घटना में 50 के करीब मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।  आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का का केस दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde