गाड़ी ने छोड़ा काला धुआं, तो गुस्से में आया ग्राहक, 'इस गाड़ी खरीदने से बेहतर है आप गधा खरीद लें'

हरियाणा के कैथल में एक शख्स गाड़ी में आई खराबी सुधारने से मना करने पर एजेंसी के सामने धरने पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि एजेंसी के लोगों ने उसके साथ बदतमीजी भी की। हालांकि कंपनी ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

कैथल, हरियाणा. कहते हैं कि ग्राहक भगवान समान होता है। कोई भी दुकानदार या कंपनी अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। लेकिन जब एक ग्राहक के साथ एजेंसी पर ठीक से बर्ताव नहीं  हुआ, तो वो धरने पर बैठ गया। मामला कैथल स्थित मेट्रो मोटर्स से जुड़ा हुआ है। यहां बुधवार को एक शख्स अपनी गाड़ी के साथ बाहर धरने पर बैठ गया। उसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई।


4 महीने में ही बिगड़ी गाड़ी..
इस शख्स का नाम है राजकुमार। ये नंदकरण माजरा गांव में रहते हैं। राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने 4 महीने पहले टाटा ऐस गाड़ी खरीदी थी। लेकिन दूसरे ही दिन से गाड़ी में दिक्कत आने लगी। जब वे उसे लेकर एजेंसी पहुंचे, तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। इससे आहत होकर वे गाड़ी पर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। राजकुमार बताते हैं कि गाड़ी का पहला और तीसरा गीयर काम नहीं कर रहा। वहीं काला धुआं छोड़ने लगी है। राजकुमार का आरोप है कि एजेंसी वाले कहते हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इसके बाद उन्हें करनाल एजेंसी पर भेज दिया। वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उधर, एजेंसी के जीएम रमन गोयल ने कहा कि गाड़ी की खराबी ठीक की जाएगी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport