गाड़ी ने छोड़ा काला धुआं, तो गुस्से में आया ग्राहक, 'इस गाड़ी खरीदने से बेहतर है आप गधा खरीद लें'

Published : Jan 15, 2020, 07:12 PM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 07:18 PM IST
गाड़ी ने छोड़ा काला धुआं, तो गुस्से में आया ग्राहक, 'इस गाड़ी खरीदने से बेहतर है आप गधा खरीद लें'

सार

हरियाणा के कैथल में एक शख्स गाड़ी में आई खराबी सुधारने से मना करने पर एजेंसी के सामने धरने पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि एजेंसी के लोगों ने उसके साथ बदतमीजी भी की। हालांकि कंपनी ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

कैथल, हरियाणा. कहते हैं कि ग्राहक भगवान समान होता है। कोई भी दुकानदार या कंपनी अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। लेकिन जब एक ग्राहक के साथ एजेंसी पर ठीक से बर्ताव नहीं  हुआ, तो वो धरने पर बैठ गया। मामला कैथल स्थित मेट्रो मोटर्स से जुड़ा हुआ है। यहां बुधवार को एक शख्स अपनी गाड़ी के साथ बाहर धरने पर बैठ गया। उसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई।


4 महीने में ही बिगड़ी गाड़ी..
इस शख्स का नाम है राजकुमार। ये नंदकरण माजरा गांव में रहते हैं। राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने 4 महीने पहले टाटा ऐस गाड़ी खरीदी थी। लेकिन दूसरे ही दिन से गाड़ी में दिक्कत आने लगी। जब वे उसे लेकर एजेंसी पहुंचे, तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। इससे आहत होकर वे गाड़ी पर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। राजकुमार बताते हैं कि गाड़ी का पहला और तीसरा गीयर काम नहीं कर रहा। वहीं काला धुआं छोड़ने लगी है। राजकुमार का आरोप है कि एजेंसी वाले कहते हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इसके बाद उन्हें करनाल एजेंसी पर भेज दिया। वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उधर, एजेंसी के जीएम रमन गोयल ने कहा कि गाड़ी की खराबी ठीक की जाएगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच