गाड़ी ने छोड़ा काला धुआं, तो गुस्से में आया ग्राहक, 'इस गाड़ी खरीदने से बेहतर है आप गधा खरीद लें'

हरियाणा के कैथल में एक शख्स गाड़ी में आई खराबी सुधारने से मना करने पर एजेंसी के सामने धरने पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि एजेंसी के लोगों ने उसके साथ बदतमीजी भी की। हालांकि कंपनी ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

कैथल, हरियाणा. कहते हैं कि ग्राहक भगवान समान होता है। कोई भी दुकानदार या कंपनी अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। लेकिन जब एक ग्राहक के साथ एजेंसी पर ठीक से बर्ताव नहीं  हुआ, तो वो धरने पर बैठ गया। मामला कैथल स्थित मेट्रो मोटर्स से जुड़ा हुआ है। यहां बुधवार को एक शख्स अपनी गाड़ी के साथ बाहर धरने पर बैठ गया। उसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई।


4 महीने में ही बिगड़ी गाड़ी..
इस शख्स का नाम है राजकुमार। ये नंदकरण माजरा गांव में रहते हैं। राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने 4 महीने पहले टाटा ऐस गाड़ी खरीदी थी। लेकिन दूसरे ही दिन से गाड़ी में दिक्कत आने लगी। जब वे उसे लेकर एजेंसी पहुंचे, तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। इससे आहत होकर वे गाड़ी पर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। राजकुमार बताते हैं कि गाड़ी का पहला और तीसरा गीयर काम नहीं कर रहा। वहीं काला धुआं छोड़ने लगी है। राजकुमार का आरोप है कि एजेंसी वाले कहते हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इसके बाद उन्हें करनाल एजेंसी पर भेज दिया। वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उधर, एजेंसी के जीएम रमन गोयल ने कहा कि गाड़ी की खराबी ठीक की जाएगी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ