बैंक में काम करने वाली महिला संग सहकर्मियों ने की अश्लील हरकत, मारपीट भी की

Published : Nov 15, 2019, 06:57 PM IST
बैंक में काम करने वाली महिला संग सहकर्मियों ने की अश्लील हरकत, मारपीट भी की

सार

शहर के हनुमान गली की रहने वाली है पिड़िता। पुलिस को शिकायत में बताया गया कि वह पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और गत 16 अक्टूबर को उसके सहयोगियों अमित और रोहित ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।


जींद: हरियाणा के जींद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में महिला सहकर्मी के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत एवं मार पीट करने की कोशिश में महिला थाना पुलिस ने बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

आरोपियों  के खिलाफ मामला दर्ज

शहर के हनुमान गली की रहने वाली कल्याणी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और गत 16 अक्टूबर को उसके सहयोगियों अमित और रोहित ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

शिकायत में कहा गया है कि जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। महिला थाना पुलिस ने कल्याणी की शिकायत पर अमित व रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच