नाई ने मूंछ पर चला दिया उस्तरा, गुस्से में शख्स ने सिर पर उठा रखा है आसमान


जो मर्द मूंछे रखते हैं, उनके लिए वे आन-बान और शान होती हैं। उनके लिए मूंछ का एक-एक बाल बड़ा प्यार होता है। ऐसे में अगर उन पर उस्तरा फिर जाए तो? यकीनन हंगामा खड़ा हो जाएगा। यहां भी ऐसा ही हुआ।

सिरसा, हरियाणा. मूंछों के बारे में कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है। जो मर्द मूंछे रखते हैं, उनके लिए वे आन-बान और शान होती हैं। उनके लिए मूंछ का एक-एक बाल बड़ा प्यार होता है। ऐसे में अगर उन पर उस्तरा फिर जाए तो? यकीनन हंगामा खड़ा हो जाएगा। यहां भी ऐसा ही हुआ। सिरसा में एक शख्स ने मूंछों पर उस्तरा फिरने के बाद मानों सिर पर आसमान उठा लिया।


पुलिस तक पहुंचा मामला..
पन्नीवालामोटा गांव के रहने वाले इंद्राज को अपनी मूंछों से बड़ा प्यार है। वे मूंछों पर तांव देते फिरते थे। लेकिन इन दिनों बेहद गुस्से में हैं। हुआ यूं कि 20 दिसंबर को वे नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने पहुंचे। इंद्राज ने नाई को स्पष्ट कर दिया था कि मूंछों से अपना उस्तरा दूर रखे। लेकिन यहां-वहां की बातों में उलझे नाई ने गलती से मूंछ पर उस्तरा चला दिया। यह देखकर इंद्राज भड़क उठे। कहा जा रहा है कि इंद्राज और नाई में इसे लेकर बहुत झड़प हुई। पहले तो नाई ने अपनी गलती मानी, लेकिन बाद में वो अकड़ गया। इससे इंद्राज को भी गुस्सा आ गया। वे 1 जनवरी को अपनी शिकायत लेकर थाने जा पहुंचे। यहां उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे एसएसपी दफ्तर चले गए। यहां एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने उन्हें समझाइश दी कि इसमें पुलिस केस नहीं बनता, इसलिए कोई मदद नहीं कर सकते।

Latest Videos

अब कोर्ट जाने की तैयारी..
इंद्राज ने मीडिया को बताया कि नाई ने जानबूझकर उनकी मूंछ काटी है। पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही। इसलिए अब वे कोर्ट जाने की सोच रहे हैं। इंद्राज ने कहा कि मूंछें कटने से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए वे चुप नहीं बैठेंगे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025