नाई ने मूंछ पर चला दिया उस्तरा, गुस्से में शख्स ने सिर पर उठा रखा है आसमान

Published : Jan 18, 2020, 04:32 PM IST
नाई ने मूंछ पर चला दिया उस्तरा, गुस्से में शख्स ने सिर पर उठा रखा है आसमान

सार

जो मर्द मूंछे रखते हैं, उनके लिए वे आन-बान और शान होती हैं। उनके लिए मूंछ का एक-एक बाल बड़ा प्यार होता है। ऐसे में अगर उन पर उस्तरा फिर जाए तो? यकीनन हंगामा खड़ा हो जाएगा। यहां भी ऐसा ही हुआ।

सिरसा, हरियाणा. मूंछों के बारे में कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है। जो मर्द मूंछे रखते हैं, उनके लिए वे आन-बान और शान होती हैं। उनके लिए मूंछ का एक-एक बाल बड़ा प्यार होता है। ऐसे में अगर उन पर उस्तरा फिर जाए तो? यकीनन हंगामा खड़ा हो जाएगा। यहां भी ऐसा ही हुआ। सिरसा में एक शख्स ने मूंछों पर उस्तरा फिरने के बाद मानों सिर पर आसमान उठा लिया।


पुलिस तक पहुंचा मामला..
पन्नीवालामोटा गांव के रहने वाले इंद्राज को अपनी मूंछों से बड़ा प्यार है। वे मूंछों पर तांव देते फिरते थे। लेकिन इन दिनों बेहद गुस्से में हैं। हुआ यूं कि 20 दिसंबर को वे नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने पहुंचे। इंद्राज ने नाई को स्पष्ट कर दिया था कि मूंछों से अपना उस्तरा दूर रखे। लेकिन यहां-वहां की बातों में उलझे नाई ने गलती से मूंछ पर उस्तरा चला दिया। यह देखकर इंद्राज भड़क उठे। कहा जा रहा है कि इंद्राज और नाई में इसे लेकर बहुत झड़प हुई। पहले तो नाई ने अपनी गलती मानी, लेकिन बाद में वो अकड़ गया। इससे इंद्राज को भी गुस्सा आ गया। वे 1 जनवरी को अपनी शिकायत लेकर थाने जा पहुंचे। यहां उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे एसएसपी दफ्तर चले गए। यहां एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने उन्हें समझाइश दी कि इसमें पुलिस केस नहीं बनता, इसलिए कोई मदद नहीं कर सकते।

अब कोर्ट जाने की तैयारी..
इंद्राज ने मीडिया को बताया कि नाई ने जानबूझकर उनकी मूंछ काटी है। पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही। इसलिए अब वे कोर्ट जाने की सोच रहे हैं। इंद्राज ने कहा कि मूंछें कटने से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए वे चुप नहीं बैठेंगे।


 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच