एक मंत्री ने शुरू की एक अनोखी पहल, कहा- जो इसमें पहले स्थान पर आएगा उसको मिलेगा स्पेशल गिफ्ट

Published : Jan 15, 2020, 07:58 PM IST
एक मंत्री ने शुरू की एक अनोखी पहल, कहा- जो इसमें पहले स्थान पर आएगा उसको मिलेगा स्पेशल गिफ्ट

सार

हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने एक पौधे लगाने की एक अनोखी पहल की है।

पानीपत, नागरिकों को हरियाली और पर्यावरण से जोड़ने के लिए हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने एक पौधे लगाने की एक अनोखी पहल की है। जिसकी चर्चा प्रदेश का हर नागरिक कर रहा है। 

सप्ताह में जो पहले स्थान पर आएगा उसको देंगे गिफ्ट...
दरअसल,  मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, जो व्यक्ति पौधा लगाते हुए अपना वीडियो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और उनमें जो बेहतर आएगा उसको मंत्रालय हर सप्ताह गिफ्ट हैंपर देगा। इसके साथ ही जो महीने में पहले नंबर पर आएगा उस सेल्फी वाले पर्सन के साथ डिनर करूंगा।

पहली बार में जीता चुनाव और बन गए मंत्री
बता दें कि संदीप सिंह ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक का चुनाव जीता है। वह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के इन चुनावों में प्रदेश के कई खिलाड़ियों जैसे, योगेश्वर दत्त  और  बबीता फौगाट को भी टिकट दिया था। लेकिन वह जीत नहीं सके। जबकि संदीप से यह चुनाव जीता और राज्य सरकार में खेल मंत्री का पद मिला।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच