गुरुग्राम से शातिर अपराधी गिरफ्तार, जो कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर करता क्राइम और मांगता 50 लाख की फिरौती

Published : Mar 28, 2022, 08:04 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 08:12 PM IST
गुरुग्राम से शातिर अपराधी गिरफ्तार, जो कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर करता क्राइम और मांगता 50 लाख की फिरौती

सार

गुरुग्राम पुलिस के हाथ सोमवार  को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक कार भी बरामद की है

गुरुग्राम (हरियाणा). गुरुग्राम पुलिस के हाथ सोमवार  को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक कार भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

कुख्यात गैंगस्टर का नाम लेकर रचा पूरा खेल
फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 निवासी को फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से फोन किया था। शुरुआत में, फोन करने वाले व्यक्ति ने कुख्यात गैंगस्टर - नीरज बवाना होने का दावा किया, लेकिन बाद में, उसने पीड़ित को अपनी असली पहचान बताने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

पुलिस ने ऐसे आरोपी को धर दबोचा
पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट के साथ छीना-झपटी और झूठे साक्ष्य पेश करने आदि जैसे मामले पहले से ही दर्ज हैं। मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसने फोन करने वाले का पता लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद जिले के बीपीटीपी स्थित दीपक उर्फ मीठी हुई।

दोस्तों के साथ मिलकर करता था रंगदारी 
गिरफ्तार आरोपी जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया था। जिसके बाद दीपक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी की कॉल को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपी दीपक मठ्ठी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, मारपीट, मारपीट व झूठे साक्ष्य पेश करने के आरोप में न्यायालय में महाभियोग का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक टीवी एक्ट्रेस, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: 23 जनवरी को गुरुग्राम में ठंड का डबल असर! कोहरा और शीतलहर अलर्ट