क्या पंजाब की तरह हरियाणा में भी बदलेगा विधायकों का पेंशन फॉर्मूला, जानिए हर महीने खजाने पर कितना पड़ता है भार

पंजाब में अभी तक जो व्यवस्था थी उसके मुताबिक जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। सिर्फ एक टर्म की ही पेंशन विधायकों को दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 7:42 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में आम आदमी सरकार ने विधायकों के लिए सिर्फ एक पेंशन का प्रावधान कर दिया है। अब इस तरह की मांग हरियाणा (Haryana) में भी उठने लगी है। कई सामाजिक संगठनों ने मांग की कि हरियाणा में भी विधायकों को सिर्फ एक कार्यकाल की पेंशन मिलनी चाहिए, चाहे वह कितनी भी बार विधायक क्यों न चुना जाए। इस मामले ने उस वक्त और ज्यादा तुल पकड़ लिया जब हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका ने एक ट्वीट में पूछा कि क्या अन्य राज्य अपने विधायकों और केंद्र सरकार के सांसदों के लिए ऐसा कदम उठाने की हिम्मत करेंगे?

इसे भी पढ़ें-भगवंत मान का दावा MLAs की पुरानी पेंशन बंद होने से बचेंगे हजारों करोड़,कांग्रेस का मैथ्स कुछ और कहता है

हरियाणा में वादे कर रही AAP

इधर दूसरी ओर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी (AAP) इसी तरह का वादे कर रही है कि उनकी सरकार आने पर हरियाणा में भी पंजाब की तरह विधायकों की पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। इस वादे का आप को लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि विधायक जितनी बार चुने जाते हैं, उतनी ही बार उन्हें पेंशन मिलती है। पार्टी रणनीति बना रही है कि चुनाव से पहले राज्य में किसी तरह पैर जमा सके।

इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी, सीएम बोले- सेवा करने आए हैं तो लालच क्यों

24 करोड़ रुपए हर महीने खर्च

RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि हरियाणा में पूर्व विधायकों के पेंशन और भत्तों पर 24 करोड़ रुपये प्रतिमाह खर्च होते हैं। उन्होंने बताया कि आरटीआई के तहत उन्होंने यह जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि  पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव को 2.38 लाख रुपये पेंशन मिलती है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। हरियाणा में पिछले पांच साल में पूर्व विधायकों के पेंशन और भत्तों में 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।  पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह और पूर्व विधायक बलबीर पाल शाह को भी प्रतिमाह 2 लाख रुपये से अधिक की पेंशन मिलती है, जबकि डेढ़ दर्जन पूर्व विधायक ऐसे हैं जिन्हें एक लाख रुपये से अधिक प्रतिमाह पेंशन मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-अब हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना पर दांव, समझिए विधानसभा चुनाव से पहले क्या है कांग्रेस का गेम प्लान

इसे भी पढ़ें-पंजाब के नक्शेकदम पर हरियाणा सरकार: CM भगवंत मान की तरह मुख्यमंत्री खट्टर ने भी लिया बड़ा फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!