Gurugram car stunts: आधी रात कार से कर रहे थे स्टंट, एक की जान लेकर भागे थे ये नशेड़ी

उद्योग विहार फेज-4 में कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार से खतरनाक स्टंट करते हुए एक व्यक्ति की जान लेने के मामले में सोमवार को पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्टंट में शामिल कार जब्त कर ली गई है। 

Amitabh Budholiya | Published : Nov 8, 2022 1:26 AM IST / Updated: Nov 08 2022, 06:57 AM IST

गुरुग्राम. उद्योग विहार फेज-4 में कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार से स्टंट करते हुए एक व्यक्ति की जान लेने के मामले में सोमवार को पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्टंट में शामिल कार जब्त कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह सुबह सौरभ शर्मा उर्फ ​​सैबी, राहुल, रवि सिंह उर्फ ​​रविंदर, विकास उर्फ ​​विक्की, मोहित, मुकुल सोनी और लव को गिरफ्तार किया गया, जबकि अशोक को देर शाम गिरफ्तार किया गया। अशोक के अलावा अन्य सभी को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पढ़िए क्या है मामला...

CCTV में कैप्चर हुई थी घटना
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "सौरभ शर्मा, मुकुल सोनी और लव एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। राहुल एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि मोहित एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है। रवि और विकास भाई हैं।"

रविवार को हुई इस घटना में मौत के अलावा दो लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने बताया कि CCTV कैमरों में करीब 10-12 युवकों को तीन कारों मारुति अर्टिगा, हुंडई वेन्यू और हुंडई क्रेटा का इस्तेमाल करते हुए रात करीब 2 बजे एक शराब की दुकान के सामने स्टंट करते दिखाया गया था। दो घायलों में से एक शिकायतकर्ता अन्नू कुमार गुप्ता ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल के पास शराब की दुकान पर काम करता है।  गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा, "एर्टिगा चलाने वाले ने मुझे और सुशील को टक्कर मार दी। सड़क पर एक अन्य व्यक्ति भी था, जो दुर्घटना में मारा गया।"

पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह कचरा बीनने वाला लग रहा था और उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी। इस मामले में उद्योग विहार थाने में FIR दर्ज की गई है। ACP(क्राइम) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा-"पहले आरोपी सौरभ ने कार स्टंट किया और दूसरे स्टंट में उसने एक शराब की दुकान के बाहर खड़े तीन लोगों को हिट कर दिया। इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई। हमने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।" 

पूरा हादसा वहां लगे एक CCTV में कैप्चर हो गया था। इसमें दिखाई दिया कि सफेद रंग की कार काफी तेजी से कुछ लोगों की तरफ आती है। इसके साथ ही वो इतनी तेजी से टर्न लेती है कि अचानक ड्राइवर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठता है। कार सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को हिट करके आगे बढ़ जाती है। कार की टक्कर लगाने से कुछ लोग घायल होकर गिर जाते हैं। इसके बाद कार वहां से गायब हो जाती है।

यह भी पढ़ें
मोरबी पुल हादसा: गुजरात HC ने लिया स्वत: संज्ञान, सरकार और अधिकारियों से 14 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट
17 साल के लड़के ने 4 लोगों का किया मर्डर, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया और तेज म्यूजिक बजाकर सबको काट डाला

 

Share this article
click me!