
गुरुग्राम (gurugram). हरियाणा के गुरुग्राम जिले के उद्योग विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने ऐसा कांड किया की पूरे इलाके में दशहत फैल गई। इसके साथ ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर अभी तक सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। विहार नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये सब बताया पीड़ित ने
कार स्टंट की घटना से घायल हुए एक पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात कुछ कार बदमाश वाइन शॉप के बाहर तीन से चार कार पर सवार होकर आए थे। वे वहीं पर खड़े होकर किसी बात पर बहस करने लगे। इसके बाद उनके बीच कार स्टंट(Car stunt) शुरू हो गया है। इसी शोर शराबे को सुनकर हम वहां बाहर निकल कर रोड पर आ गए। मेरे साथ मेरा एक साथी सुशील भी बाहर आया। हमारे साथ वहीं पर एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति भी खड़ा था। तभी उनमें से एक कार खतरनाक स्टंट करते हुए हमारे पास आ गई। जिसके चलते मैं और मेरा साथी वहीं पर टकराने के कारण गिरकर घायल हो गए और हमारे साथ खड़े युवक के ऊपर वाहन की जबरदस्त टक्कर होने के कारण गंभीर घायल हो गया। इसके बाद सभी कार सवार आऱोपी वहां से फरार हो गए वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, सीसीटीवी खंगाले
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दोनो अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान की जा रही है फिलहाल इतना पता चला है कि उसकी उम्र करीब 50 वर्ष की है और वह वहां पर कचरा बीनने का काम करता था। वहीं घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की अलग धराओं के तहत शांति भंग करने व हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी वीडियों खंगाले गए।
मामले की जांच में लगे विहार थाने के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अभी तक 7 आरोपी अरेस्ट कर लिए गए है। वहीं बाकी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहां जल्द ही सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।