लावारिस सूटकेस खोलते ही पुलिस सन्न, अंदर थी महिला की नग्न बॉडी, और भी खतरनाक निकली पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Published : Oct 19, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 01:10 PM IST
लावारिस सूटकेस खोलते ही पुलिस सन्न, अंदर थी महिला की नग्न बॉडी, और भी खतरनाक निकली पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सार

हरियाणा के गुरूग्राम में मंगलवार की शाम एक लावारिस सूटकेस से महिला की बिना कपड़ों की बॉडी बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने उसको जब्त कर मेडिकल कराया तो डॉक्टरों ने मारने से पहले रेप की आंशका जताई। मृतका की शिनाख्त की जा रही है।

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार की देर शाम एक सनसनीखेज वरादात सामने आई है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल एक ऑटो रिक्शा चालक को झाड़ियों में एक लावारिश सूटकेस दिखाई दिया। किसी अनहोनी होनी की आंशका के चलते उसने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  जब उसे खोलकर देखा तो नजारा देख पुलिस के साथ लोग भी सन्न रहे आए। लावारिस सूटकेस में एक महिला का शव बिना कपड़ों के बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सूटकेस को जब्त किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पोस्टमार्टम मे सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

मामले की जांच कर रहे पश्चिम दीपक सहारन के डीसीपी ने बताया कि इफको चौराहे पर एक ऑटो चालक की जानकारी के बाद लावारिस सूटकेस बरामद हुआ जिसमें महिला का मृत शरीर नग्न हालत में मिला है। पोस्टमार्टम के बाद पता चला है कि महिला की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसे सूटकेस में भरकर फेंका गया है। संभावना है कि वारदात को कहीं और अंजाम देने के बाद यहां फेंका गया है। उन्होंने ने आगे बताया कि उसकी बॉडी में एक भी कपड़ा नहीं बरामद हुआ जिससे प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि रेप की वारादात को भी अंजाम दिया गया है।

डॉक्टर बोले- रेप भी हुआ है...

वहीं मृत महिला का पोस्टमार्टम कर रहे एक डॉक्टर ने जानकारी देते बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि पीड़िता की हत्या गला घोटकर की गई है। इसके साथ ही उसके साथ रेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया है क्योकि उसके प्रायवेट पार्टस पर चोट के साथ साथ जलाने के भी निशान पाए गए है। पूरी जांच अभी भी की जा रही है। मेडिकल बोर्ड के सदस्य ने बताया कि सिंप्टम के आधार पर रेप की वारदात को नकारा नहीं जा सकता है।

सीसीटीवी खगां रही पुलिस
दीपक सहारन थाने की पुलिस ने बताया कि पूरी घटना  का पता लगाने के लिए क्राइम स्पॉट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके। इसके साथ ही महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जिससे कि पुलिस उसकी आईडेंटिटी पता करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पहचान पता कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े- घर में बनी 1 फीट की टंकी में डूब गई प्यारी गुड़िया, जब पड़ी मां की नजर तो पानी में तैरती मिली बेटी की लाश

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच