
गुरुग्राम (हरियाणा).पढ़ाई-लिखाई करना अच्छी बात है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अच्छी-खासी डिग्री लेने के बाद भी शर्मनाक हरकतें करते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक युवक MBA पास होने के बाद भी रोड किनारे चलने वाली लड़कियों को छेड़ता था।
मैनेजर होकर भी करता था अश्लील हरकतें...
दरअसल, यह मामला साइबर सिटी यानी गुरुग्राम का है। जहां निजी कंपनी फैसिलिटी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले 31 वर्षीय अतुल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। जो आए दिन ओल्ड डीएलएफ में दर्जनों लड़कियों पर अश्लील कमेंट्स और छेड़छाड़ करता था।
स्कॉर्पियो से आता था ऑफिस, लेकिन हरकतें छिछोरी...
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक एमबीए पास है और वह रोज अपने ऑफिस स्कॉर्पियो गाड़ी से आता है। लेकिन उसकी मानसिकता बहुत ही घटिया है। वह मौका पाते ही सड़क पर चलने वाली लड़िकयों के साथ शर्मनाक वारदातों को अंजाम देता था। सोमवार के दिन कुछ पीड़ित लड़कियों ने उसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।